नव दिवसीय राम कथा अमृत वर्षा का दिव्य व भव्य कार्यक्रम
गोण्डा जनपद के झिलाही बाजार में स्थित आदि शक्ति माँ दुर्गा माता मंदिर प्रांगण में चैत्र नवरात्रि के उपलक्ष्य में नव दिवसीय श्री राम कथा अमृत वर्षा का दिव्य व भव्य आयोजन किया गया हैं जिसमें आज प्रथम दिवस की कथा प्रारम्भ होने से पहले कलश यात्रा निकाली गई यात्रा आदि शक्ति माँ दुर्गा मंदिर से प्रारंभ होकर झिलाही बाज़ार से होते हुये आराधेश्वर बाबा श्री कटेश्वरनाथ मंदिर से श्री हनुमान जी मंदिर झिलाही होते हुये पुनः माँ दुर्गा मंदिर प्रांगण में सम्पन्न हुई शाम को कथा प्रारम्भ होने से पहले प्रभु का पूजन कराया गया तत्पश्चात श्री अयोध्या धाम से पधारे हुये मुख्य कथावाचक (व्यास जी महराज) पूज्य गुरुदेव श्री शक्तिशील शरण जी महराज जी को माल्यार्पण कर स्वागत, वन्दन व अभिनंदन किया गया तत्पश्चात आरती पूजन कर प्रथम दिवस की कथा पूज्य गुरुदेव जी द्वारा प्रारम्भ की गई।
संरक्षक - श्री आदि शक्ति दुर्गा माता मंदिर कमेटी झिलाही बाज़ार
मुख्य सहयोगी- श्री राजेश कुमार त्रिपाठी (तिलहरवा खजुरी) सहित झिलाही बाज़ार के अपार
सहयोग से कथा का शुभारंभ हुआ जिसमें महेश कुमार गुप्ता राजमणि मिश्रा पप्पू गुप्ता केतारनाथ सोनी प्रधान सुनील कुमार पाण्डेय पंकज मिश्रा गुनौरा, संजय मिश्रा , गोपी सोनी लालचंद सोनी रामकुमार गुप्ता आशीष गुप्ता आनंद प्रसाद चतुर्वेदी बिशुनपुर, शिव प्रसाद शुक्ला गंजड़हवा,कृष्ण कुमार द्विवेदी सिसवा, कृष्ण देव पाण्डेय दुर्गा प्रसाद पाण्डेय पिकौरा, दिनेश तिवारी जोगापुर, शिवकुमार शुक्ला, पी.डब्लू. एस. के मंडल महासचिव व सदस्यता प्रमुख रवि प्रकाश त्रिपाठी एवं समस्त ग्रामवासी और क्षेत्रवासीगण
आज कलश यात्रा में उपस्थित सभी माताओं-बहनो और युवा साथियों का जो अपार जन सहयोग प्राप्त हुआ उसके लिए पूरे कमेटी परिवार के तरफ से हार्दिक स्वागत, वन्दन व अभिनंदन करता हूँ
विशेष आभार कलश यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए मनकापुर कोतवाली से उपस्थित चौकी इंचार्ज व अन्य उपस्थित स्टाफ का पूरे कमेटी के तरफ से बहुत बहुत आभार ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know