राजकुमार गुप्ता
 मथुरा।। वृन्दावन नगर अन्तर्गत नगर आयुक्त अनुनय झा़ के निर्देशानुसार नगर निगम के अधिकारी/कर्मचारी/टास्क फोर्स की टीम के द्वारा वृन्दावन नगर की प्रमुख मन्दिरों के आस-पास के क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त करने की मुहिम लगातार चलायी जा रही है। नगर आयुक्त द्वारा वृन्दावन नगर के  प्राचीन घाटों/प्राचीन मन्दिर में हो रहे अवैध कब्जा/अतिक्रमण को तत्काल मुक्त कराने हेतु आदेश प्रदान कर दिये गये हैं। इसी क्रम में नगर आयुक्त महोदय के आदेश के अनुपालन में कार्यालय प्रभारी श्री श्रीगोपाल वशिष्ठ के दिशा-निर्देश में ठा0 श्री राधारमण मन्दिर परिसर व शाहजी मन्दिर, निधिवन मन्दिर एवं चीरघाट पर विशेष अतिक्रमण अभियान चलाकर ढकेल, काउन्टर, कुर्सी टेबिल व गन्ना की मशीन, फूल माला आदि को जब्त कर नगर निगम में लाया गया तथा सभी को चेतावनी भी जारी की गयी कि फिर से अतिक्रमण न किया जाये इसी के साथ नाले पर पत्थर के बने स्लैब् को निगम द्वारा तुडवाया गया ताकि पुनः अतिक्रमण न हो सकें। साथ ही बाहार से आने वाले श्रृ़द्धालुओं को दृष्टिगत रखते हुये वृन्दावन नगर में अतिक्रमण अभियान चलाया गया है, जिससे देश-विदेश से आने वाले श्रृद्धालुओं को परेशानी का सामना न करना पड़े। परिक्रमा मार्ग से राधारमण मन्दिर को आने वाले दर्शनाथियों को मन्दिर जाने-आने में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े, इस हेतु नगर निगम मथुरा-वृन्दावन की टास्क फोर्स/कर्मचारियों/अधिकारियों द्वारा अतिक्रमण अभियान चलाया गया है।  

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने