विशेष संचारी/ दस्तक अभियान में कार्यक्रम के पूर्व की जा रही तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई

 

           (गिरजा शंकर विद्यार्थी) 

अंबेडकर नगर 23 मार्च 2023। जिलाधिकारी अम्बेदकरनगर अविनाश सिंह की अध्यक्षता मे कलेक्ट्रेट सभागार में 1 अप्रैल से 30अप्रैल तक जनपद में प्रस्तावित विशेष संचारी/ दस्तक अभियान की जिला टास्क फोर्स की बैठक में कार्यक्रम की पूर्व की जा रही तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित किया गया।जिलाधिकारी महोदय ने सभी विभागों से पहले से बेहतर समन्वय और संगठित होकर कार्यक्रम के उद्देश्य और सरकार की मंशा को सफलतापूर्वक पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा अधिशासी अधिकारी तथा डीपीआरओ को निर्देशित किया गया की झाड़ियों तथा नालियों की साफ-सफाई के साथ-साथ फागिंग ,छिड़काव कराया जाना सुनिश्चित करें। साथ साथ दवाइयों को घर घर पहुंचाने हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि पंपलेट बटवा कर व पोस्टर लगवा कर आमजन को जागरूक किया जाए। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, जिला विकास अधिकारी,मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुख्य चिकित्साअधीक्षक, जिला सूचना अधिकारी,जिला पंचायतराज अधिकारी,जिला बेसिक शिक्षाधिकारी, जिलाकार्यक्रम अधिकारी महिला एवम बाल विकास,समस्त अपर तथा उप मुख्य चिकित्साधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका ,समस्त केंद्र अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अम्बेदकरनगर, एस एम ओ डब्लू एच ओ डी एम सी यूनीसेफ आर सी पाथ एवम सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे ।कार्यक्रम की कार्य योजना जिला मलेरिया अधिकारी द्वारा प्रस्तुत की गयी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने