योगी सरकार बालिकाओं को करेगी ट्यूशन फीस की प्रतिपूर्ति जाने कैसे मिलेगा योजना का लाभ

गोंडा बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए योगी सरकार ने एक नई शुरुआत की है। जिसमें एक माता पिता के एक से अधिक पुत्रियों को ट्यूशन फीस की प्रतिपूर्ति सरकार करेगी। इसके लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे गए हैं।

गोंडा

Published: April 28, 2022 05:55:20 pm

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नवंबर 2021 में ऐसे माता-पिता जिनकी एक से अधिक पुत्रियां निजी कॉलेजों में अध्ययनरत हैं। उनके ट्यूशन फीस के प्रतिपूर्ति की घोषणा की गई थी। चुनाव संपन्न होने के बाद मुख्यमंत्री के एक-एक घोषणा पर अमल होना शुरू हो गया है। ऐसे अभिभावक जिनकी एक से अधिक पुत्रियां किसी निजी विद्यालय में अध्ययनरत हैं। उन्हें ट्यूशन फीस की प्रतिपूर्ति करने के लिए आवेदन मांगे गए हैं। ऐसे अभ्यर्थियों की फीस या तो संबंधित विद्यालय को प्रोत्साहित करते हुए माफ कराई जाएगी। या फिर राज्य सरकार द्वारा इसे भुगतान किया जाएगा।
गोंडा रिपोर्ट- प्रशांत मिश्रा। 
9451037631

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने