औरैया // यूजीसी एक्ट के खिलाफ भड़के आक्रोश के तहत बुधवार को ब्रह्मनगर स्थित एक गेस्ट हाउस में सवर्ण समाज की बैठक हुई इसमें भाजपा जिला उपाध्यक्ष समेत तीन पदाधिकारियों ने पद से इस्तीफा दे दिया ये इस्तीफे सोशल मीडिया के जरिये जिलाध्यक्ष तक भेजे गए हैं वक्ताओं ने यूजीसी एक्ट को सवर्ण समाज के लिए सबसे बड़ा धोखा बताया गया क्षत्रिय महासभा के पूर्व जिलाध्यक्ष टीपी सिंह के संचालन में हुई बैठक में भाजपा नेता दिनेश मिश्रा ने कहा कि यूजीसी एक्ट से समाज के एक बड़े वर्ग में असंतोष है इसको नजरअंदाज नहीं किया जा सकता ब्राह्मण महासभा के नीरज चौधरी ने कहा कि यह एक्ट सामान्य वर्ग के छात्रों व शिक्षकों के साथ भेदभावपूर्ण व्यवहार का कारण बन सकता है वहीं इस सम्बंध में भाजपा के जिलाध्यक्ष सर्वेश कठेरिया ने बताया कि तीन पदाधिकारियों के इस्तीफे को लेकर हमें सोशल मीडिया के माध्यम से इस्तीफों की जानकारी मिली है लेकिन अभी तक प्रत्यक्ष रूप से किसी का भी इस्तीफा हमें नहीं प्राप्त हुआ है इस दौरान मंच से भाजपा जिला उपाध्यक्ष अनंगपाल सिंह तोमर, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अनिल चतुर्वेदी व प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के जिला संयोजक संजीव त्रिपाठी ने यूजीसी के विरोध में इस्तीफा दिया, वक्ताओं ने यूजीसी के विरोध में एकजुट संघर्ष की बात कही उन्होंने प्रधानमंत्री से एक्ट वापस लेने की मांग की बैठक में संजीव चतुर्वेदी, मनोज श्रीवास्तव, देवेंद्र गुप्ता, डॉ.एसएस परिहार, देवेंद्र पांडेय, मुकेश गुप्ता, सभासद कृष्णचंद्र साबरन, टिंकू मिश्रा, टिंकू ठाकुर, आदर्श चतुर्वेदी, शिवगोपाल दुबे, नृपेंद्र सिंह सेंगर, शेखर गुप्ता, मुकेश गुप्ता, गिरेंद्र सिंह परिहार, नूपुर सिंह सेंगर एवं प्रियंका दीक्षित आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट :- जितेन्द्र कुमार हिन्दी संवाद न्यूज उत्तर प्रदेश
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know