गोण्डा/गोण्डा के रुपईडीह ब्लॉक अंतर्गत श्री गाँधी आदर्श विद्यालय इंटर कॉलेज के पास बुधवार को भव्य हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया गया

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के  अवसर पर विधानसभा मेहनौन (खरगूपुर) में आयोजित भव्य हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमे हजारों की संख्या मे सनातनियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
हिन्दू सम्मेलन में हज़ारों की तादाद में उपस्थित हिंदू बंधु-बांधवों की एकजुटता के शंखनाद से जहाँ भाजपा नेता प्रफुल्लित नजर आये वहीँ आयोजक भी काफी प्रसन्न रहे।
स्थानीय विधायक विनय कुमार द्विवेदी मुन्ना भैया ने कहा कि हिंदू अब एकजुट है, और किसी भी जाति -भेदभाव के छलावे में नहीं आनेवाला है। 
इस सम्मेलन के मुख्य वक्ता के रूप में श्रीमान स्वांतरंजन जी (अखिल भारतीय प्रचारक प्रमुख, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) एवं मुख्य अतिथि के रूप में परम पूज्य आदरणीय श्री कमलनयन दास महाराज जी (उत्तराधिकारी, मणिराम दास छावनी, अयोध्या) के  विचारों ने हिन्दू समाज को संगठन, संस्कार एवं समर्पण का संदेश दिया।
इस अवसर पर विभाग प्रचारक श्री प्रवीण जी भाई साहब, जिला प्रचारक श्री सतीश जी भाई साहब, जिला कार्यवाह श्री अश्वनी शुक्ला जी, सनातन धर्म वक्ता श्री धर्मेन्द्र पाण्डेय जी, वीरपुर आश्रम के संत श्री परमात्मानंद जी महाराज, हिन्दू हित के लिए बलिदान देने वाले बलिदानी सुरेन्द्र मिश्र ज़ी की पत्नीज़ी, खण्ड कार्यवाह श्री प्रशांत मिश्रा ‘विक्कू’ जी, विभाग संयोजक बजरंग दल श्री धर्मेन्द्र मिश्रा जी सहित सकल हिन्दू समाज  की उपस्थिति रही।

प्रदीप मिश्रा 
हिन्दी संवाद न्यूज़ 
गोण्डा 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने