कैलाश पाण्डेय
पन्ना, मंगलवार 27 जनवरी 2026
पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती निवेदिता नायडू के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना सुश्री वंदना चौहान एवं एसडीओपी पन्ना श्री एस.पी. सिंह बघेल के मार्गदर्शन में थाना देवेन्द्रनगर पुलिस द्वारा मोटरसाइकल चोरी के एक प्रकरण का त्वरित एवं सफल खुलासा किया गया है।
दिनांक 24.01.2026 को फरियादी नीरज सिसोदिया पिता विजय शंकर सिसोदिया उम्र 22 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 05, देवेन्द्रनगर द्वारा थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 23.01.2026 को दोपहर लगभग 12:00 बजे मैनें अपनी सिल्वर रंग की हीरो एच.एफ. डीलक्स मोटरसाइकल क्रमांक MP35 MF 5217 (अनुमानित कीमत ₹ 40,000/-) अपने घर की बाउंड्री के बाहर खड़ी की थी, जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर लिया गया। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना देवेन्द्रनगर में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 42/26 धारा 303 (2) बी एन एस का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया ।
थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर उनि संतोष यादव द्वारा मामले की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दी गई । पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर के नेतृत्व में थाना स्तर पर एक पुलिस टीम का गठन किया गया । वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के दिशा निर्देशन में गठित पुलिस टीम द्वारा अज्ञात आरोपी की तलाश पतारसी एवं चोरी गई मोटर साइकिल की बरामदगी हेतु लगातार प्रयास किये गये । विवेचना के दौरान पुलिस टीम द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया । मुखबिर सूचना के आधार पर मुटवा तिगैला, देवेन्द्रनगर से संदेही अजय सेन पिता दद्दू सेन उम्र 23 वर्ष निवासी सटना पट्टी थाना नागौद जिला सतना (म.प्र.) को दस्तयाब कर पूँछताछ की गई। पूँछताछ में आरोपी द्वारा मोटरसाइकल चोरी करना स्वीकार किया गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी के बताये अनुसार आरोपी के कब्जे से चोरी की गई मोटरसाइकल जप्त किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है ।
जप्त संपत्ति – पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक सिल्वर रंग की हीरो एच.एफ. डीलक्स मोटरसाइकल क्रमांक MP35 MF 5217 कीमती करीब 40 हजार रूपये की जप्त की गई है ।
सराहनीय योगदान - उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर उनि. संतोष यादव, प्र.आर. शंकर प्रताप सिंह, लक्ष्मीनारायण यादव, आरक्षक ब्रजेन्द्र एवं पुलिस सायबर सेल टीम का सराहनीय योगदान रहा ।

एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know