उतरौला बलरामपुर- थाना गैडास बुजुर्ग अन्तर्गत ग्राम मैनहा में स्थित मदरसा जामिया मोइनिया यू एम वी निस्वा में हर साल की तरह इस साल भी तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित दस्तार बन्दी में पढ़ाई पूरी कर चुकी 136 छात्राओ की रिदा पोशी कर उनको स्कूल के प्रबंधक हाजी गुलाम नबी नूरी व हाजी सदर मुजीबुललाह के द्वारा प्रमाण पत्र वितरण किया गया। जिसमें 15 मुफ्तिया, 41फजीलत 80,केरत की छात्राएं भी शामिल रही।जलसे का सरपरस्ती कर रहे, मुफ्ती अता मोहम्मद साहब,सदारत कर रहे हाजी गुलाम अली व जलसे का निजामत शीबा निजामी ने किया। मदरसा के प्रबन्धक हाजी गुलाम नबी नूरी ने इस कार्यक्रम पर लाइव के द्वारा सभी पर नजर बनाए रखे हुए हैं। मुफ्ती नूर शबा साहेबा जिला जौनपुर की केरत से इस कार्यक्रम का आगाज हुआ। इसी मौके पर उपस्थित मुफ्ती शाहिस्ता बेगम जिला बलिया व मुफ्ती सादिका फैजाबाद के द्वारा आयी हुई सभी सभी छात्राओं व महिलाओं को इल्म हासिल करने,नमाज पढ़ने,जकात करने व रोजा रखने के लिए हिदायत दी। इसके बाद मदरसा जामिया मोइनि या यू एम वी की अनेक छात्राओं ने हुजूर की शान में नात ए पाक भी पेश किया। मुख्य वक्ता नूर सबा अजीजी ने मदरसा जामिया मोइनि या यूं एम वी की इल्मी खिदमात को उजागर करते हुए फरमाया, कि इस मदरसे में इल्मे जाहिर की तालीम इल्म ए दीन और बेहतरीन तरबियत दी जाती है। दीनी तालीम के अलावा यहां पर अंग्रेजी हिन्दी, सिलाई व कंप्यूटर की भी शिक्षा दी जाती है।उन्होंने सभी को शिक्षा, अमन व शांतिपूर्ण का पैगाम भी दिया। मुफ्ती अता मोहम्मद मिस्बाही ने कहा कि कुरान को याद रखने वाले लोग जहां भी जाएंगे, वहां पर ज्ञान का प्रकाश ही फैलाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा इंसान को बुलन्दियो पर पहुंचा देती है। इसलिए हमें हर हाल में शिक्षा हासिल करनी चाहिए। ईमान सबसे बड़ी दौलत है। कभी भी ईमान का सौदा नहीं करना चाहिए पाबन्दी से नमाज पढ़ने के साथ साथ ही रोजे रखना भी जरूरी है, झूठ से दूर रहना चाहिए व किसी की बुराई नहीं करनी चाहिए। हमेशा दूसरों की मदद करनी चाहिए। मदरसा के प्रधानाचार्य मौलाना रोशन अली ने सभी आए हुए अतिथियों का शुक्रिया अदा करते हुए सलातो सलाम के बाद रब की बारगाह में हाथ उठाकर मुल्क व दीन की सलामती, तरक्की, खुशहाली की दुआ की। और इस कार्यक्रम का समापन किया गया। इस कार्यक्रम के मौके पर हाजी मोहम्मद इजहार, मौलाना फिदा मोहम्मद, शाहिद हुसैन, हाजी इकरार, हाजी मोहम्मद शमशाद, इश्ति याक अहमद,हाजी रिजवान अहमद, सरता ज, मोहम्मद सगीर सिद्दीकी, मोहम्मद अफ रोज खान, लाल मोहम्मद फैजी, मौलाना असलम रज़ा प्रिंसिपल एस आई शुक्ला,खुर्शीद अहमद,एम एच खान, आर श्रीवास्तव के अलावा सुरक्षा कोलेकर भारी संख्या में गोण्डा से आएं ख़ाक सार व पुलिस बल भी मौजूद रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know