उतरौला बलरामपुर - खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के द्वारा उतरौला के श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहे पर छापेमारी से दुकान दारों में हड़कम्प सा मच गया। टीम के उतरौला पहुंचने की खबर मिलते ही अधिकतर खाद्य पदार्थ की दुकानों पर ताला लटका हुआ दिखाई पड़ा। कुछ दुकानदार तो अपनी दुकान को बन्द कर टीम के जाने की प्रतीक्षा करते हुए नजर आए। खाद्य सुरक्षा एवंऔषधि प्रशासन विभाग के सहा यक आयुक्त जीo के o दुबे ने बताया कि उप भोक्ताओं एवं खाद कारोबार कर्ताओं को जागरूक करने हेतु गुरुवार को उतरौला में फूड सेफ्टी व्हील्स के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान शुभममिष्ठान भंडार से सातमिठाईयों, क्वालिटी स्वीट और फास्ट फूड सेन्टर से पांच,रामदीन किराना स्टोर से तीन, मनोज कुमार किराना स्टोर से तीन, प्रिंस किराना स्टोर से 4, दिनेश मिठाई भंडार से तीन,एवं मम्मन कबाब एण्ड रेस्टोरेंट से चार नमूने की जांच की सैंपलिंग की गई। मम्मन कबाब एण्ड रेस्टोरेंट पर मानक सम्बन्धी कई प्रकार की कमियां पाई गई,जिसके सुधार को लेकर सुधार सम्बन्धी सूचना भी जारी किया गया। इस दौरान खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के सहायक आयुक्त जीo केo दुबे, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी राकेश कुमार शुक्ला, खाद्य सुरक्षा अधिकारी चन्द्र भानु व राम मौर्य मौजूद रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know