विश्व दिव्यांग दिवस पर डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन
लखनऊ: 03 दिसंबर, 2025
विश्व दिव्यांगता दिवस के अवसर पर प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री नरेंद्र कश्यप के निर्देशन में आज डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय, लखनऊ में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का आयोजन विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई तथा लायंस क्लब, लखनऊ के संयुक्त सौजन्य से किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय की टीम द्वारा किया गया।
रक्तदान शिविर का शुभारंभ प्रातः 10 बजे अधिष्ठाता शैक्षणिक प्रो. वी. के. सिंह एवं अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. आशुतोष पांडे द्वारा किया गया। शिविर में विश्वविद्यालय के दिव्यांग एवं गैर-दिव्यांग विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। रक्तदाताओं में प्रमुख रूप से डॉ. विजय शंकर शर्मा, डॉ. गौरव गोयल, डॉ. संदीप कुमार बालियान, डॉ. अवधेश कुमार, डॉ. नरेंद्र कुमार, श्री ममलेंद्र सोनकर, डॉ. बृजेश कुमार राय, श्री नीरज दीक्षित एवं श्री निशांत बनर्जी शामिल रहे।
शिविर में कुल 104 यूनिट रक्त एकत्र किया गया, जो विश्वविद्यालय समुदाय की सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष एवं शिक्षकों ने उपस्थित रहकर स्वयंसेवकों को प्रोत्साहित किया तथा रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डाला। रक्तदान शिविर का संपूर्ण संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. देवेश कटियार की देखरेख में किया गया, जिन्होंने सभी प्रतिभागियों, सहयोगियों एवं आयोजन टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया।

एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know