सी.एम.एस. छात्रों का हुआ सम्मान
लखनऊ, 4 दिसम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल द्वारा ‘मेधावी छात्र सम्मान समारोह’ का भव्य आयोजन आज
सी.एम.एस. गोमती नगर एक्सटेंशन कैम्पस आॅडिटोरियम में हुआ। मुख्य अतिथि श्री पार्थ सारथी सेन शर्मा, आई.ए.एस., अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा, उ.प्र., ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारम्भ किया एवं सी.एम.एस. के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया। इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए श्री शर्मा ने कहा कि यह समारोह छात्रों की शैक्षणिक उत्कृष्टता का जश्न तो है ही, परन्तु यह एक शुरूआत भी है जो भावी पीढ़ी को जीवन में उच्च सफलता हेतु प्रेरित करता है। श्री शर्मा ने छात्रों को जीवन में सफलता अर्जित करने के 10 सूत्र बताते हुए कहा कि शैक्षिक उत्कृष्टता के साथ ही व्यक्तित्व विकास भी जरूरी है। उन्होंने छात्रों को सलाह दी कि सकारात्मक विचारों के साथ आगे बढ़े और नकारात्मक भावों से दूर रहें।
सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेशिका डा. भारती गाँधी ने इस अवसर पर मेधावी छात्रों को उनकी शैक्षिक उपलब्धियों हेतु बधाई देते हुए कहा कि यह समारोह छात्रों के उज्जवल भविष्य को समर्पित है। हम सभी के लिए यह गर्व का विषय है कि सी.एम.एस. छात्र अपनी प्रतिभा व मेधा से विश्व परिदृश्य पर लखनऊ का गौरव बढ़ा रहे हैं।
सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने भी छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि आज ऐसी शिक्षा पद्धति की जरूरत है जो भावी पीढ़ी को वैश्विक दृष्टिकोण प्रदान करे। उन्होंने छात्रों को सलाह दी कि शैक्षणिक उत्कृष्टता के साथ ही रचनात्मकता, वार्तालाप में निपुणता एवं अपने रूचि के क्षेत्र में विशेषज्ञता अर्जित करने का प्रयास करें। इससे पहले, सी.एम.एस. के क्वालिटी अश्योरेन्स एवं इनोवेशन डिपार्टमेन्ट की हेड सुश्री सुस्मिता घोष ने मुख्य अतिथि समेत उपस्थित गणमान्य अतिथियों, छात्रों व शिक्षकों का हार्दिक स्वागत-अभिनन्दन किया।
इस भव्य सम्मान समारोह में सी.एम.एस. गोमती नगर प्रथम कैम्पस के छात्र अनय अग्रवाल एवं
सी.एम.एस. कानपुर रोड कैम्पस की छात्रा छवि मिश्रा को विशेष रूप से पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। जहाँ एक ओर, अनय अग्रवाल ने आई.सी.एस.ई. (कक्षा-10) की द्वितीय इण्टर-कैम्पस कम्परेटिव परीक्षा में
96.60 प्रतिशत अंक अर्जित कर टाॅप किया है, तो वहीं दूसरी ओर, छवि मिश्रा ने आई.एस.सी. (कक्षा-12) की द्वितीय इण्टर-कैम्पस कम्परेटिव परीक्षा में 94.30 प्रतिशत अंक अर्जित कर टाॅप किया है। खास बात रही कि इस अवसर पर दोनों छात्रों की माताजी को फलों व फूलों से तौलकर एवं पिताजी व टीचर-गार्जियन को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके अलावा, द्वितीय इण्टर-कैम्पस कम्परेटिव परीक्षा की मेरिट सूची में प्रथम दस स्थानों पर रहे मेधावी छात्रों एवं सी.एम.एस. के विभिन्न कैम्पस के टाॅपर छात्रों को भी सम्मानित किया गया।
समारोह की खास बात रही कि इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों के प्रख्यात विशेषज्ञों ने अपने सारगर्भित संबोधन से छात्रों को नवीनतम जानकारियों से रूबरू कराया एवं उच्च सफलता अर्जित करने हेतु उनका मार्गदर्शन किया। जहाँ एक ओर सुश्री रीना सोती, हेड, स्कूल रिफार्म एवं एनालिटिक्स डिपार्टमेन्ट, सी.एम.एस., ने विद्यालय की वर्ष भर की उपलब्धियों को रेखांकित किया तो वहीं दूसरी ओर सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट डा. रोजर डेविड किंगडन ने ‘क्रिटिकल थिंकिंग’ पर सारगर्भित व्याख्यान दिया। ‘टाॅपर्स के साथ चर्चा’ समारोह का विशेष आकर्षण रहा, जिसमें सी.एम.एस. के टाॅपर छात्रों अनय अग्रवाल, समर्थ तयाल, जेहरा फातिमा एवं अनुभा गंगवार ने अपने शैक्षिक अनुभवों सारगर्भित चर्चा-परिचर्चा से अन्य छात्रों को उत्कृष्टता हेतु प्रेरित किया। परिचर्चा का संचालन इतिहास पाठ्यक्रम सलाहकार श्री अर्श अली ने किया। इसके अलावा, ‘बी.टेक एडमीशन इन आई.आई.टी. विदआउट जे.ई.ई.’, ‘जय जगत सेक्शन’, ‘ए.पी. एडवान्टेज’ एवं ‘रिलैक्शेसन टेक्नीक्स’ आदि विषयों पर शैक्षिक प्रस्तुतिकरण अत्यन्त प्रेरणादायी रहा।




एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know