बलरामपुर- आगामी 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक भाजपा की ओर से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। भाजयुमो के कार्यकर्ता पार्टी के सभी कार्यक्रमों में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे। आज सबसे ज्यादा युवा कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी में है। ये बातें भाजयुमो की ओर से आयोजित प्रेस वार्ता में मुख्य अतिथि भाजयुमो के प्रदेश कार्य समिति सदस्य शुभम अग्रहरी में कहीं।
अटल भवन जिला कार्यालय पर बुधवार को प्रेस वार्ता में पत्रकारों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री अग्रहरि ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी के जयंती तक पार्टी सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के रूप में मनाएगी। भाजयुमो कार्यकर्ताओं की ओर से आगामी 17 सितंबर को रक्तदान शिविर एवं हेल्थ कैंप का आयोजन किया जाएगा। रक्तदान शिविर दो चरणों में आयोजित होंगे। पहले चरण में 17 सितंबर को कार्यकर्ता रक्तदान शिविर में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। दूसरा चरण 18 सितंबर से 2 अक्टूबर तक जिले से लेकर बूथ स्तर तक आयोजित किया जाएगा। इस बार भाजयूमो कार्यकर्ताओं को डेढ़ सौ यूनिट का लक्ष्य पार्टी की ओर से निर्धारित किया गया है। श्री अग्रहरि ने कहा कि युवा मोर्चा की ओर से 21 सितंबर को नमो मैराथन का आयोजन किया जाएगा। वहीं इसी क्रम में गत 29 अगस्त से आगामी 25 सितंबर तक सांसद खेलकूद प्रतियोगिता भी आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी राहुल राज रस्तोगी, जिलाध्यक्ष रवि मिश्रा, भाजयुमो जिलाध्यक्ष संदीप वर्मा, जिला उपाध्यक्ष महेंद्र पाण्डेय, जिला मीडिया संयोजक अवधेश पाण्डेय व नगर अध्यक्ष सौरभ तुलस्यान आदि मौजूद रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know