बलरामपुर/ शिक्षा विभाग के निर्देश व जिला विद्यालय निरीक्षक श्रीमती मृदुला आनंद के देख रेख मे बुधवार को बलरामपुर मॉडर्न इंटर कॉलेज के संयोजन मे स्थानीय स्पोर्ट्स स्टेडियम बलरामपुर मे जनपद स्तरीय अंडर 19 बालक क्रिकेट का आयोजन किया गया।
इस दौरान एम. पी. पी. इ. का. बलरामपुर, बलरामपुर मॉडर्न इ. का. एम. वाई. उस्मानी इ. का. उतरौला, भारतीय विद्यालय इ. का उतरौला, हाजी इस्माइल इ. कालेज सहदुल्लानगर, ए. जी. हाशमी इ का सहदुल्लाहनगर, तालुकदार सिँह इ. का लउकहवा सहित अन्य टीमों ने प्रतिभाग किया।
मण्डलीय क्रिकेट के लिए टीम के लिए प्रतिभागी स्कूलों के जुबेर अहमद, नीरज वर्मा, मो सुहेल, उमर खान, प्रज्जवल मिश्र, विराट गुप्ता, जयंत नाथ, करन मिश्रा, अफराज सिद्दीकी, मो उस्मान, सनाबिल रजा, अस्मित पाण्डेय, विवेकानंद, संतोष यादव, रोहित, वहीद, सोहेल,भावेश,अनुज चौधरी, अनुज श्रीवास्तव सहित 21 खिलाड़ियों का चयन ट्रायल के आधार पर किया गया।
अर्पण पाण्डेय, नसीम अहमद, नवीन पाल, विवेक वर्मा, मो शाहिद, मदन लाल ने क्रिकेट खिलाड़ियों के स्किल का मूल्यांकन किया।
इससे पूर्व विद्यालय के प्रधानाचार्य हेमंत कुमार तिवारी ने खिलाड़ियों और उनके व्यायाम शिक्षकों से परिचय प्राप्त कर ट्रायल का शुभारम्भ किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत और लगन से सफलता मिलनी तय है अब आईपील और यूपी मे लीग जैसे खेलों से क्रिकेट मे भविष्य बेहतर बनाने के विकल्प ज्यादा हैँ. उन्होने बेहतर भविष्य की शुभकामनायें दी।
इस दौरान उमेश चंद्र तिवारी, अर्पण पाण्डेय, पंकज पाण्डेय, नवीन पाल, मदन लाल, पंकज पाण्डेय, नसीम अहमद,उमेश कुमार गौड़ सहित कई विद्यालयो के व्यायाम शिक्षक उपस्थित रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know