उतरौला बलरामपुर -श्री गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर नगर सहित आस पास के ग्रामीण अंचलों में भव्य पंडालों में विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमाओं की स्थापना की गई। श्री गणेश पूजा समिति ने विधि-विधान से पूजन- अर्चन किया गया, जिस के बाद श्रद्धालुओं का तांता लग गया। जैसे ही पूजा पंडालों के पट खोले गए,"गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ति मोरया" के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। भगवान श्री गणेश जी की भव्य महा आरती सम्पन्न हुई, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु ओं ने भाग लियाआरती के बाद भगवान को मोदक और लड्डू का भोग अर्पित किया गया। इसके बाद उपस्थित श्रद्धालुओं में प्रसाद का वितरण किया गया। इस धार्मिक आयोजन में बड़ी संख्या में महिला ओं और बच्चों ने भाग लिया, जो पूरी श्रद्धा और उत्साह के साथ भगवान गणेश की पूजा-अर्चना में लीन रहे। नगर के प्रमुख स्थानों मां ज्वाला महा रानी मन्दिर, श्री सिद्धि विनायक सेवा समिति गांधी नगर,श्री दुःख हरण नाथ मन्दिर, श्री शिव मन्दिर गोन्डा मोड़ तिराहा सहित कई अन्य क्षेत्रों में भी भगवान श्री गणेश की प्रतिमाओं की स्थापना की गई। इन स्थानों पर भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा, जो भगवान गणेश के दर्शन और पूजन के लिए आए थे। उत्सव के दौरान प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किए गए थे। प्रभारी निरीक्षक अवधेश राज सिंह और अन्य पुलिस कर्मी मौके पर मौजूद रहे, सुरक्षा व्यवस्था पर कड़ी नजर बनाए रखी। उनकी सक्रियता और बेहतर प्रबंधन के चलते पूरे आयोजन को शांति पूर्ण और व्यवस्थित तरीके से सम्पन्न किया गया। श्री गणेश चतुर्थी के इस पर्व ने पूरे नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में भक्ति भाव का संचार कर दिया। सभी आयु वर्ग के लोग,विशेष रूप से महिलाएं और बच्चे, पूजा-अर्चना और महा आरती में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए नजर आए। इस आयोजन से नगर में धार्मिक और सांस्कृतिक उत्साह का माहौल बन गया, जहां श्रद्धालुओं ने भगवान गणेश से सुख, समृद्धि और कल्याण की कामना की। श्री गणेश चतुर्थी का यह पर्व नगर के लोगों के लिए न केवल एक धार्मिक उत्सव था, बल्कि समाज को एकजुट करने का एक माध्यम भी बना। श्रद्धा, उत्साह और प्रशासन की मज बूत सुरक्षा व्यवस्था के बीच यह पर्व शांतिपूर्ण और भव्य तरीके से सम्पन्न हुआ, जिससे नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में भगवान गणेश की कृपा का संचार हुआ।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know