अंबेडकरनगर। मनीवाइज वित्तीय साक्षरता केंद्र, बसखारी (CRISIL Foundation) द्वारा, एलडीएम अंबेडकर नगर के निर्देशन में वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत बनियानी, ब्लॉक बसखारी में “जन सुरक्षा कार्यक्रम” का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण जनता को विभिन्न वित्तीय योजनाओं के प्रति जागरूक करना तथा उन्हें योजनाओं से जुड़ने हेतु प्रेरित करना रहा।

कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को बचत एवं बजटिंग का महत्व, सेविंग अकाउंट, आरडी एवं एफडी, प्रधानमंत्री जन-धन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, एटीएम पर बीमा सुविधा, यूपीआई का प्रयोग, री-केवाईसी प्रक्रिया, बीमा क्लेम की जानकारी और बैंकिंग लोकपाल की भूमिका तथा साइबर फ्रॉड से बचाव आदि विषयों पर विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।

कार्यक्रम का संचालन वित्तीय साक्षरता केंद्र प्रबंधक सुनील राजभर द्वारा किया गया। इस अवसर पर फील्ड कोऑर्डिनेटर नरेंद्र कुमार भी उपस्थित रहे और ग्रामीणों के साथ संवाद स्थापित किया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने