अंबेडकर नगर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अंबेडकर नगर जिला इकाई के तीन दिवसीय संगठनात्मक बैठकों की शृंखला जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी के मार्गदर्शन में संपन्न हुई। इन बैठकों में जनपद के विभिन्न मंडलों की कार्यसमिति और शक्ति केंद्र संयोजकों ने भाग लिया, जिसमें संगठनात्मक गतिविधियों पर विस्तृत चर्चा हुई।
जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी ने शनिवार को अकबरपुर नगर मंडल की बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में और बेवाना मंडल में औचक पहुंचकर कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया। उन्होंने पूर्व जिलाध्यक्ष ज्ञान सागर सिंह, चेयरमैन चंद्र प्रकाश वर्मा और पूर्व चेयरमैन सरिता गुप्ता के साथ मिलकर नवनियुक्त कार्यकर्ताओं को उनके नए दायित्व पर बधाई दी।
कहा कि भाजपा एक देशभक्त और समाज हित में कार्य करने वाला दल है, जिसकी नींव निस्वार्थ सेवा भाव पर टिकी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विश्व पटल पर एक शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में उभरा है। उन्होंने निर्देश दिए कि संगठन की संरचना बूथ स्तर पर मजबूत बने और हर माह के अंतिम रविवार को 'मन की बात' कार्यक्रम का आयोजन सुनिश्चित हो। साथ ही, चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने पर जोर दिया।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी बाल्मीकि उपाध्याय ने बताया कि 28, 29 और 30 अगस्त को हुई इन बैठकों में विभिन्न मंडलों में कई गणमान्य व्यक्ति मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। इनमें कुर्की मंडल में डॉ. मिथिलेश त्रिपाठी और डॉ. संतोष सिंह, नेवादा में कपिल देव वर्मा और जवाहिर मौर्य, सैदापुर में बाल्मीकि उपाध्याय और आनंद श्रीवास्तव, बेवाना में पंकज वर्मा और नंद कुमार तिवारी राना, जलालपुर नगर में यमुना प्रसाद चतुर्वेदी और डॉ. संजय सिंह, जीवत में रमाशंकर सिंह और रवि सिंह चौहान, मालीपुर में बाबा राम शब्द यादव और अविनाश सोनकर, भियांव में दिलीप पटेल देव और देवेश मिश्र, रामनगर में सुमन पाण्डेय और भगवान पाण्डेय, कटेहरी में आनंद श्रीवास्तव, राजेसुल्तानपुर में मनोज मिश्र और डॉ. योगेन्द्र मिश्र, जहांगीरगंज में डॉ. राना रणधीर सिंह और अमरजीत मौर्य, गोविंद साहब में सुग्रीम कन्नौजिया और शुभम सिंह पालीवाल, टांडा नगर में डॉ. रजनीश सिंह और दिनेश चौधरी, हंसवर में विमलेंद्र प्रताप सिंह मोनू और आनंद जायसवाल, सदरपुर में अमरेंद्र कांत सिंह और अमित गिरि, बसखारी में अमित पाण्डेय और आनंद श्रीवास्तव, केदार नगर में सतपाल पटेल और अमित सिंह, भीटी में डॉ. धीरेंद्र प्रताप सिंह और हरिदर्शन राजभर, श्रवण क्षेत्र में दिलीप पटेल देव और दिलीप तिवारी तथा खजुरी में विनय पाण्डेय और सुभाष वर्मा शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know