उतरौला बलरामपुर -संविधान के निर्माता, समाज सुधारक और भारत रत्न हासिल करने वाले बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर के जन्म दिवस के पावन अवसर पर सोमवार को बलरामपुर जनपद के बॉर्डर पर स्थित ग्राम पंचायत रसूलाबाद से एक भव्य शोभा यात्रा का आयो जन किया गया है। इस शोभा यात्रा में लगभग 40 गांवों के अनुयायी ने बड़ी संख्या में शामिल हुए।शोभा यात्रा ग्राम रसूलाबाद से चलकर महुआ बाजार, गोवर्धन पुर, चिरकुटिया, पीड़ि या, हाशिम पारा, पिपरा राम, बक्सरिया, श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहा होते हुए नगर के अल जामेतुल गौसिया अरबी कालेज, चांद मस्जिद डाक घर, बस स्टाप,साटन रोड तिराहा, कस्बा चौंकी,पुराना अस्पताल,राजा बाजार, सुन्नी जामा मस्जिद, ज्वाला महारानी मन्दिर, हनुमान गढ़ी, पिपलेश्वर मन्दिर, गोण्डा मोड़ तिराहा से भ्रमण करते हुए दुःख हरण नाथ मन्दिर, बरदही बाजार से होते हुए बाबा साहेब अम्बेडकर चौराहे पर पहुंचकर वहां पर उप स्थित जनसमूह के द्वारा बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धासुमन अर्पित किया गया।इस शोभा यात्रा के दौरान साजिदा हास्पिटल के प्रबंधक डाक्टर
एहसान खां, डॉक्टर अताउल्ला खां व उनकी पूरी टीम ने श्यामा प्रसा द मुखर्जी चौराहे पर स्टाल लगाकर जल प्याऊ की व्यवस्था की गई। जिसमें शोभा यात्रा में शामिल सभी बाबा साहेबभीमरावअम्बेडकर के अनुयायिओं को बिस्किट पानी व शरबत पिलाया। शोभायात्रा के उपरान्त अम्बेडकर चौराहे पर एकजनसभा का आयोजन किया गया, जिसमें वक्ताओं ने बाबासाहेब के जीवन, योगदान एवं उनके सिद्धान्तों पर विस्तार पूर्वक रुप से प्रकाश डाला। विधान सभा अध्यक्ष बृजलाल गौतम ने कहा, कि बाबा साहब अम्बेडकर केवल संविधान के निर्माता नहीं, बल्कि करोड़ों शोषित, वंचित और पीड़ित लोगों के आवाज थे। उन्होंने शिक्षा को शस्त्र बनाकर समाज के बंधनों को तोड़ा और समता आधारित भारत की नींव भी रखी।तहसी ल अध्यक्ष पहलाद बौद्ध ने बताया कि बाबा साहेब ने हमें अधिकार के साथ साथ बराबरी की सोच भी दी है। आज यदि हम अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हैं तो यह उनकी दूर दर्शिता और संघर्षों का ही परिणाम है।तहसील उपाध्यक्ष ओम प्रकाश गौतम ने कहा, कि आज की पीढ़ी को चाहिए कि वह बाबा साहेब के विचारों को आत्मसात करे, और उनके बताए हुए मार्ग पर चलकर सामाजिक समरसता और न्याय की स्थापना करे। इस अवसर पर सियाराम सरोज, राजेन्द्र प्रसाद वर्मा, एक राम एडवोकेट, जयस राम गौतम, जय राम गौतम, जयकरन एडवो केट, राम किशन, महेश कुमार भारती, केशव राम गौतम, पल्टू दास, जोगीराम अकेला, राजू भारती, नगर अध्यक्ष रामू पहलवान(जादूगर), कृष्णा,श्याम बाबू, शिवकुमार, दौलत राम, जग प्रसाद, जयकरन भारतीय एडवोकेट सहित तमाम बाबा भीमराव अम्बेडकर के चाहने वाले श्रद्धालु उपस्थित रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know