10, अप्रैल 2025 
जिला ,जौनपुर  में आने वाले क्षेत्र के अंतर्गत (रुधौली बाजार) के नजदीक हादसा हुआ दोपहर के समय  तकरीबन 12 बजे के आस पास एक  टैंकर पलट गया टैंकर पलटने का कारण शाहगंज रोड जो लखनऊ मार्ग को जोड़ती है इस सड़क का कार्य चल रहा था जो एक साइड का सड़क कार्य पूरा हो गया था वहीं दूसरी साइड का कार्य चल रहा था ड्राइवर ने टैंकर को पटरी की साइड ज्यादा मोड़ लिया बारिश होने के कारण पटरी की तरफ जाने के कारण से टैंकर पलट गया जैसे ही टैंकर पलटा लोग वहां पर  जमा होने लगे। मौके पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को खबर दिया गया मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंची। टैंकर चालक और खलासी दोनों लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया  हालत गंभीर बताई जा रही है दोनों की ,रिपोर्टर सौरभ हिंदी संवाद न्यूज़ जौनपुर




Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने