बलरामपुर जनपद में माध्यमिक शिक्षा विभाग में विशेष नामांकन अभियान की समीक्षा बैठक डीएम श्री पवन सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक में डीएम द्वारा नए सत्र में तहसीलवार सरकारी एवं प्राइवेट विद्यालयों से कक्षा 8 पास छात्रों का कक्षा 9 में नामांकन कराए जाने की समीक्षा की गई। 
कक्षा 8 से पास छात्रों की माध्यमिक विद्यालयों में नामांकन की कम संख्या पर नाराजगी व्यक्त करते हुए , नामांकन में तेजी लाते हुए
 सरकारी एवं प्राइवेट विद्यालयों से कक्षा 8 पास सभी छात्रों का कक्षा - 09 में नामांकन सुनिश्चित किए जाने का निर्देश जाए दिया।
उन्होंने कहा कि माध्यमिक विद्यालयों में नामांकन से समय लगने वाली फीस एक साथ न लेकर त्रैमासिक या मासिक रूप से लिया जाए।
उन्होंने निर्देश दिया कि कक्षा 08 से कक्षा 09 में नामांकन पिछले वर्ष की तुलना में अधिक हो , सभी कक्षा 08 पास छात्रों का कक्षा 09 में नामांकन सुनिश्चित किया जाए।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी  हिमांशु गुप्त, जिला विद्यालय निरीक्षक मृदुला आनंद, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ल, प्रिंसिपल चंदन पांडे व अन्य संबंधित अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

           हिन्दी संवाद न्यूज से
             रिपोर्टर वी. संघर्ष
               बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने