उतरौला, बलरामपुर- बजाज हिंदुस्थान शुगर लिमिटेड, चीनी मिल में स्थित बजाज देवालय में छ: दिवसीय स्थापत्य वास्तु कथा ज्ञान यज्ञ के द्वितीय दिवस के उद्बोधन में उत्तराखंड से आये आचार्य सुशील बलूनी ने दिशा ज्ञान, भूमि के प्रकार, अवस्था व उर्जा स्तरों की बिस्तरपूर्वक चर्चा की। 
आचार्य बलूनी जी ने बताया कि भवन निर्माण में दिशाओं एवं कोणों का बहुत महत्वपूर्ण योगदान होता है। पद विन्यास, ब्रह्म स्थान व कोण तथा दिशा के हिसाब से किया गया निर्माण उत्तम भाग्य लेकर आता है। आचार्य बलुनी जी के अनुसार आपका भवन आपकी स्थान कुंडली है। यदि भवन वास्तानुरूप बना हो तो जन्म कुंडली के दोषों का हरण करने वाला होता है। आचार्य जी ने बताया भूमि की दूषित अवस्थाओं जैसे कि शुप्त-मृत अवस्था अथवा अर्धजागृत अवस्था में किया गया निर्माण कष्टकारी होता है। भवन का निर्माण अच्छे मुहूर्त में सदैव दक्षिणाव्रत करना चाहिये।
तीन घंटे चले उद्बोधन में आचार्य बलूनी जी ने सनातन गुरु परंपरा पर प्रकाश डालते हुए, नानक देव जी, गुरु गोविन्द सिंह जी सहित अनेकों गुरुओं के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके दर्शन का अनुसरण करने को कहा। आचार्य बलूनी के अनुसार सामाजिक समरसता पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है, यही समरसता राष्ट्र को एक सूत्र में बांधती है।
छः दिवसीय कथा का सीधा प्रसारण भी यू ट्यूब चैनल sushilbaluniclasses पर साँय साढ़े तीन बजे से हरी इच्छा तक हो रहा है।  
इस अवसर पर बजाज पब्लिक स्कूल के  बच्चो द्वारा Xxxxxxxxx  रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
इस मौके पर मुख्य रूप से  चीनी मिल के उपाध्यक्ष राकेश  यादव, पावर यूनिट हेड निशांत श्रीवास्तव  सहित  सहित सैकड़ों की संख्या में महिलाएं,बच्चे उपस्थित रहे। 

       हिन्दी संवाद न्यूज से
         रिपोर्टर वी. संघर्ष
           बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने