अंबेडकर नगर, 14 अप्रैल।
भारत रत्न, संविधान निर्माता एवं सामाजिक न्याय के पुरोधा बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयंती पर अंबेडकर नगर जनपद में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने श्रद्धा व सम्मान के साथ माल्यार्पण कर उन्हें याद किया।
जलालपुर, जीवत, भियांव और नेवादा मंडलों में भव्य कार्यक्रमों का आयोजन हुआ, जहाँ पूर्व जिला अध्यक्ष व किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष राम प्रकाश यादव के नेतृत्व में विभिन्न ग्राम पंचायतों और सार्वजनिक स्थलों पर बाबा साहब की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।
जलालपुर अंबेडकर पार्क चौराहा, अकबरपुर रोड बाजिदपुर, हाजीपुर, मोहम्मदपुर जमौली, मंगुराडिला, पिंडोरिया, चैनपुर सहित कई स्थानों पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम संपन्न हुए।
इस अवसर पर राम प्रकाश यादव ने कहा,
"बाबा साहब ने न केवल भारत को संविधान दिया, बल्कि जीवन भर सामाजिक समानता और न्याय के लिए संघर्ष किया। आज उनके विचार और सिद्धांत हमें राष्ट्र और समाज के हित में कार्य करने की प्रेरणा देते हैं। हमें चाहिए कि हम उनके आदर्शों को आत्मसात करें और उन्हें जन-जन तक पहुँचाएं।"