बलरामपुर- शुक्रवार को जिला संयुक्त चिकित्सालय बलरामपुर के परिसर में जन औषधि दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय विधायक बलरामपुर सदर श्री पलटू राम जी द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक वर्ष सात मार्च को जन औषधि दिवस मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य आम जन मानस में जेनरिक दवाओं के सम्बन्ध भ्रांतियों को दूर कर उचित मूल्य पर सस्ती और असरदार दवाएं उपलब्ध करना है। उन्होंने कहा कि जेनेरिक दवाइयां या ब्रांडेड दवाइयों में कोई फर्क नहीं होता यह दोनों एक जैसे ही काम करती हैं फर्क सिर्फ इतना है कि ब्रांडेड दवाइयां महंगी होती है क्योंकि उन पर दवा कंपनियों द्वारा मार्केटिंग करने का खर्च शामिल होता है इसलिए वह महंगी होती है इसके अलावा उनका रिसर्च एंड डेवलपमेंट का खर्च भी शामिल होता है बल्कि जो जेनेरिक दवाइयां हैं उनमें दवा कंपनियों का सिर्फ बनाने का खर्चा होता है इसलिए वह सस्ती होती हैं। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी बलरामपुर के जिला अध्यक्ष श्री प्रदीप सिंह द्वारा बताया गया कि यह सबसे बड़ा मिथक है कि जेनेरिक दवाएं कम प्रभावी होती हैं। वास्तव में, जेनेरिक दवाओं की प्रभावशीलता, सुरक्षा और गुणवत्ता की जांच सरकारी संस्थाएं करती हैं। इनकी निर्माण प्रक्रिया और प्रभाव ब्रांडेड दवाओं के समान ही होते हैं। बढ़ती मंहगाई के दौर में लोगों को सस्ती और गुणवत्तापरक दवाइयों के जरिए स्वास्थ्य सुरक्षा उपलब्ध कराना बहुत जरूरी है। क्योंकि  देश में आमजन की जेब पर चिकित्सा खर्चे और महंगी दवाओं को बोझ बड़े पैमाने पर पड़ता है।इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने बताया कि जनपद में की बारह प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोले जाएंगे। जनपद के तीन जिला स्तरीय चिकित्सालयों जिला मेमोरियल चिकित्सालय,जिला संयुक्त चिकित्सालय और जिला महिला चिकित्सालय तथा सभी नौ सामुदायिक स्वास्थ्य केंदों पर प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र खोले जाएंगे। जिससे आम जन मानस की सस्ती और असरदार दवाएं उपलब्ध होंगी। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय कुमार शुक्ला, भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष बृजेन्द्र तिवारी, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा, डीपीएम शिवेंद्र मणि त्रिपाठी, आलोक रंजन तिवारी, डॉ आलोक चौधरी, विदेह पाण्डेय, राजेश पाण्डेय आदि मौजूद रहे।

          हिन्दी संवाद न्यूज से
            रिपोर्टर वी. संघर्ष
              बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने