जलालपुर। अंबेडकर नगर।शुक्रवार को चार मंजिला नवनिर्मित मकान में वायरिंग का काम करने के लिए गया युवक हादसे का शिकार हो गया। जानकारी के अनुसार काम के दौरान बगल से गुजर रही हाई टेंशन लाइन के करंट के झटके से नीचे जमीन पर गिरे युवक की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जाता है कि जलालपुर कस्बा स्थित शिवम कॉलोनी में सुरेश कनौजिया के मकान में लगभग 19 वर्षीय सोनू निगम पुत्र अशोक कुमार इलेक्ट्रिक वायरिंग का काम कर रहा था। देर शाम तकरीबन छह बजे वायरिंग का तार नीचे फेंकते समय बगल से गुजर रही ग्यारह हजार वोल्ट की हाई टेंशन लाइन के संपर्क में आ गया तेज करंट के झटके से युवक चौथे माले से नीचे जमीन पर जा गिरा। जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई।वहीं मकान का निर्माण करा रहे लोग ताला बंद करके फरार हो गए। मौके पर पहुंचे लोगों ने परिजनों और पुलिस को सूचित किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा रहा है।यदि तहरीर मिलती है तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। 
 जिला प्रतिनिधि देवेश मिश्र,नगर अध्यक्ष संदीप अग्रहरि,नगर महामंत्री विकाश निषाद,कृष्ण गोपाल गुप्ता,नगर मंत्री अमित गुप्ता,सतनाम सिंह,जितेंद्र शिल्पी,बूथ अध्यक्ष देवेंद्र मिश्र,सुनील चौहान, व्यापारी मनीष सोनी,अनिल जायसवाल ने उनके घर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त किया। हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।
वहीं हादसे में बड़े लड़के की मौत का पता चलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।घरवालों का रो रो कर बुरा हाल है।दो बहनों और एक छोटे भाई के भरण पोषण में पिता का हाथ बंटाने वाले 12वीं के छात्र होनहार किशोर की मौत से मोहल्ले और आस पास मातम का माहौल है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने