भीषण शीतलहरी के चलते गोण्डा में 7 से 14 जनवरी तक सभी विद्यालयों में छात्र छात्राओं के लिए अवकाश घोषित।
गोण्डा। जनपद में लगातार पड़ रही कड़ाके की ठंड और शीतलहरी को देखते हुए जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने बड़ा प्रशासनिक निर्णय लिया है। जनहित एवं छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए जनपद के सभी मान्यता प्राप्त बोर्डों- सीबीएसई, आईसीएसई, सहायता प्राप्त विद्यालयों, केजीवीवी सहित अन्य बोर्डों से संचालित विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए 7 जनवरी 2026 से 14 जनवरी 2026 तक अवकाश घोषित किया गया है। जारी आदेश के अनुसार परिषदीय विद्यालयों में उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा घोषित शीतकालीन अवकाश ही प्रभावी रहेगा। वहीं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (केजीबीवी) में कार्यरत वार्डेन एवं लेखाकार अवकाश अवधि के दौरान विभागीय एवं आवश्यक विद्यालयीय कार्यों का निर्वहन करते रहेंगे। अन्य बोर्डों से संचालित विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों एवं कर्मचारियों के संबंध में संबंधित विद्यालय प्रबंधन को अपने स्तर से निर्णय लेने के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने आदेश का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश देते हुए स्पष्ट किया है कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रशासन के इस निर्णय से कड़ाके की ठंड में स्कूली बच्चों को बड़ी राहत मिली है। वहीं अभिभावकों ने बच्चों की सुरक्षा को लेकर उठाए गए इस कदम की सराहना करते हुए जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया है।

एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know