डीएम व एसपी ने अन्य अधिकारियों के साथ गेंद घर परिसर का किया भ्रमण 


बहराइच / ब्यूरो । जनपद की सामाजिक, सांस्कृतिक, ऐतिहासिक एवं पौराणिक विरासत, लोक-कला व संस्कृति को सजोने एवं आमजनमानस से साक्षात्कार के उद्देश्य से जिला प्रशासन एवं जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के संयुक्त तत्वावधान में 08 से 10 मार्च तक गेंद घर मैदान में आयोजित होने वाले बहराइच महोत्सव हेतु की गई तैयारियों का जायज़ा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी ने पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह, मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर तथा विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए नामित अधिकारियों के साथ गेंद घर का भ्रमण किया। परिसर के निरीक्षण के दौरान डीएम ने मुख्य पण्डाल, मंच, पार्किंग, लाईटिंग, वीआईपी गैलरी, मीडिया दीर्घा, साफ-सफाई, बैरीकेटिंग, प्रदर्शनी स्टालों इत्यादि का सघन निरीक्षण कर मौके पर मौजूद अधिकारियों को बच्चों के लिए झूले की निःशुल्क व्यवस्था कराने, विभिन्न सेगमेन्ट के लिए संकेतक तथा अग्निशमन के माकूल बन्दोबस्त करने तथा साफ-सफाई के लिए रोटेशन में कार्मिकों को तैनात करने के निर्देश दिये।  
                            

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने