जलालपुर।अम्बेडकर नगर ।
जलालपुर महिला अस्पताल परिसर में एक पीपल के पेड़ की अवैध कटाई से उपजे स्थानीय असंतोष ने एक नया मोड़ ले लिया है। अब उसी स्थान पर मंदिर निर्माण की मांग को लेकर लोंगो चर्चा कर रहे हैं।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, पेड़ की कटाई के विरोध में लोगों का रोष शांत भी नहीं हुआ था कि लोंगो द्वारा उस स्थान पर ही मंदिर बनाने की मांग उठने लगी। तर्क है कि चूंकि यह पवित्र वृक्ष लंबे समय से लोगों की आस्था का केंद्र था, इसलिए उसी स्थान पर धार्मिक स्थल बनाकर इसकी पवित्रता को कायम रखा जाना चाहिए। एक ओर, वन विभाग अवैध कटाई के मामले में दोषियों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई में जुटा हुआ है।
फिलहाल, यह मामला कानून के शासन और सामुदायिक भावनाओं के बीच संतुलन साधने की कसौटी बन गया है। स्पष्ट है कि एक पेड़ की कटाई ने न सिर्फ पर्यावरणीय नुकसान पहुंचाया है, बल्कि एक सामाजिक और प्रशासनिक उलझन भी पैदा कर दी है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know