औरैया // फफूंद क्षेत्र में खेत पर जाते समय किसान पर बांके से हमला करने के आरोपी को छह माह बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया पूछताछ के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया, वहां से उसे जेल भेज दिया गया आरोपी ने 11 जुलाई को घटना को अंजाम दिया था। मामले में पकड़े गए आरोपी समेत दो पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव रानीपुर निवासी हरगोविंद नारायण का बेटा अभिमन्यु किसान है पिता ने बताया कि 11 जुलाई की शाम बेटा खेत पर जा रहा था इसी दौरान गांव निवासी कन्हैया व देवेंद्र ने बाग के पास बेटे पर बांके से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया था आरोपी धमकी देकर भाग गए थे। बांका सिर में लगने से अभिमन्यु गंभीर रूप से घायल हो गया था। बाद में उसे अस्पताल ले जाया गया पुलिस ने मामले में पिता की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की। बृहस्पतिवार की शाम आरोपी कन्हैया को अकबरपुर डंडा पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि आरोपी को पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया गया। वहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
ब्यूरो रिपोर्ट :- जितेन्द्र कुमार
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know