औरैया // उत्तर प्रदेश शासन के सचिव गुर्राला श्रीनिवासुलू शुक्रवार को जिले के दौरे पर आए उन्होंने कलक्ट्रेट के मानस सभागार में विकास कार्यों व कानून व्यवस्था की समीक्षा की।
समीक्षा बैठक के बाद उन्होने निर्देश दिए कि योजनाओं का संचालन करते हुए पात्रों का चयन कर तत्काल उन्हें लाभान्वित कराया जाए, उन्होंने अफसरों को निर्देश दिए कि जो भी लक्ष्य मिले, उसको शत-प्रतिशत पूरा किया जाए उन्होंने समीक्षा के दौरान अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, ऊर्जा विभाग, कृषि विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, चिकित्सा विभाग, पंचायती राज विभाग, प्राथमिक शिक्षा, पशुपालन विभाग, पेंशन, मत्स्य विभाग, श्रम विभाग, समाज कल्याण विभाग, सहकारिता विभाग की समीक्षा की लक्ष्य पूर्ति की स्थिति को भी जाना उन्होंने कहा कि जो कार्य शेष हैं, उनको समय से पूरा कर लिया जाए इसके बाद उन्होंने शिकायतों के संबंध में जानकारी लेते हुए कड़े निर्देश दिए कि निस्तारण समय से हो कोई भी शिकायत बेबजह लम्बित न रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट :- जितेन्द्र कुमार
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know