उतरौला बलरामपुर - मौला-ए-काएनात हजरत अली के यौमे विलादत के मुबारक मौके पर शनिवार को इमामिया ट्रस्ट उतरौला के अध्यक्ष ऐमन रिज़वी की ज़ेरे कयादत में अकीदतमंदों ने जुलूसे आमद ए मुर्तुज़ा निकाला गया। जुलूस मोहल्ला रफ़ी नगर के मस्जिद मीर तालिब हुसैन से निकाला गया। जुलूस में इस्लाम धर्म के पहले इमाम व चौथे खलीफा अली इब्ने अबी तालिब को मानने वाले मौलाई मौजूद रहे। जुलूस में नाराए हैदरी या अली  के नारों के साथ अपने मुख्य मार्ग से होता हुआ मोहल्ला पटेल नगर के मकबूल मस्जिद में जाकर सम्पन्न हुआ। जुलूस में अली जाफ़री, शहजादे जाफरी, ज़क रिया, रज़ा अदीब आदि लोगों ने मनकबत को पढ़ा। नारे हैदरी,या अली या अली के नारों से पूरा नगर गूंज उठा। शिया धर्म गुरु मौलाना सिब्ते हैदर,मौलाना मोहम्मद अली ने बताया कि अरबी कलेंडर के अनुसार रजब माह की 13 वी तारीख को पैग़ म्बरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद मुस्तफा सल्ला हू ताला अलैहि व सल्ल म के दामाद,मौला ए कायनात हज़रत अली अलैहिस्सलाम की पैदा इश अरब के शहर मक्का के ख़ाने काबा में हुआ था। आज ही के दिन इंसानियत केरहबर खाना-ए-काबा में आए थे। जिसकी हुकूमत में कोई शख्स भूखा नहीं सोया था। इस दौरान जुलूस में 'नारा-ए-हैदरी या अली, या अली' की सदाएं बुलन्द होती रहीं। जुलूस के रास्ते पर जग ह जगह चाय, काफी सबीलें लगाई गईंजुलूस से पूर्व मस्जिद में जश्ने मौला-ए-अली की मज लिस आयोजित किया गया।जुलूस में मज़हबी झंडे के साथ तिरंगा ले कर चल रहे थे, और लोग हज़रत मौला अली और देश से मोहब्बत का पैगाम भी दे रहे थे। सुरक्षा के मद्देनजर जुलूस में कस्बा चौकी के प्रभारी अनिल कुमार के साथ भारी संख्या पुलिस बल मौजूद रहे। जुलूस में अनीसुलहसन एडोवकेट,समीर रिज़वी सिज्जू रिज़वी, नजीब हैदर,शारिब रिज़वी, नुसरत हुसैन, मुसय्यब जाफ़री,अली कैसर, अहेफजूल हसन, नश शन, अब्बन, डॉक्टर नेहाल, मोनू, दानिश, लकी जाफ़री, इब्बू , मोजिज़ हैदर, अम्मार रिज़वी,जावेद, मोहम्मद अली, वली रिज़वी के अलावा भारी संख्या अकीदत मंद मौजूद रहे।

             हिन्दी संवाद न्यूज से
            असगर अली की खबर
             उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने