पंचायती राज विभाग के आधीन ग्रामीण क्षेत्रो में तैनात सफाई कर्मचारियों ने आनलाइन उपस्थिति का किया विरोध
सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष श्री प्रदीप कुमार गौतम एवं श्री राकेश चौधरी के नेतृत्व में संयुक्त मोर्चा का निर्माण कर देवीपाटन मंदिर के मंहत जी देवीपाटन मंदिर तुलसीपुर व यूपीटी होटल जनपद बलरामपुर, में जनपद के प्रभारी मंत्री सचान सदर विधायक पल्टू राम जी उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा जी तुलसीपुर के विधायक कैलाश नाथ शुक्ला पूर्व विधायक गैसड़ी शैलेश कुमार सिंह शैलू जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री आरती तिवारी भाजपा जिला अध्यक्ष रवि मिश्रा पूर्व भाजपा अध्यक्ष जनपद बलरामपुर के प्रदीप सिंह से मुलाकात करने के दौरान स्मार्ट फोन से आनलाइन उपस्थित का सांकेतिक विरोध किया,
इस मौके पदाधिकारयों ने अनुरोध किया गया कि सफाई कर्मचारियों की भर्ती एवं नियमावली मे किसी प्रकार की कोई शैक्षिक अहर्ता निर्धारित नहीं रखी गयी थी, जिसकी वजह से हमारे अधिकांश सफाई कर्मचारी भर्ती के समय से आज तक निःरक्षर है, इसलिए उनके द्वारा स्मार्ट फोन की तकनीकी बारीकियों को समझ पाना असंभव है, साथ साथ यह भी कहा गया कि सफाई कर्मचारियों की तैनाती एवं उपस्थित की व्यवस्था शासन स्तर से जारी जाब चार्ट में उल्लिखित है जिसका यथावत अनुपालन प्रदेश के सभी जनपदों में आज भी हो रहा है, इसलिए शासन की मंशा के विपरीत जनपद बलरामपुर में अलग से व्यवस्था बनाना यह न्याय संगत नहीं है, यदि फिर भी जनपद के सर्वोच्च पदों पदासीन अधिकारी सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति स्मार्ट फोन से लेना चाहते हैं तो उनके द्वारा प्रतेक सफाई कर्मचारी के सापेक्ष ऑपरेटर सहित सरकारी स्मार्ट फोन, सिम एवं मासिक डेटा रिचार्ज की व्यवस्था करनी चाहिए, यदि व्यवस्था नहीं होती है फिर भी दबाव बनाया जाता है तो यह भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21 का घोर उलंघन होगा । इस मौके पर जनपद के सैकड़ों कर्मचारी देवीपाटन मंदिर व यूपीटी होटल में श्री धर्मेंद्र कुमार ब्लॉक अध्यक्ष श्री दत्त गंज वरिष्ठ कर्मचारी श्री शिव चरण जी मुन्ना भाई श्री जहीर भाई श्री धर्मेंद्र सिंह श्री संचित यादव श्री हरिलाल श्री अजय तिवारी श्री धर्मेंद्र कुमार सिंह श्री गोविंद सिंह श्री जय प्रताप सिंह श्री दिनेश प्रताप गैसड़ी श्री राम सुंदर ब्लॉक अध्यक्ष पचपेड़वा श्री भजन कुमार श्री जग प्रसाद यादव श्री राजेंद्र प्रसाद श्री मसूर अहमद श्री असगर अली श्री कामता प्रसाद श्री शिव पुराण श्री प्रमोद कुमार गौतम श्री रविंद्र कुमार मौर्य श्री रविंद्र कुमार श्री राजेश तिवारी श्री अजय कुमार तिवारी श्री असगर अली मसरूर अहमद श्री प्रेम कुमार श्री बनारसी श्री बरसाती श्री शिव कुमार सैनी श्रीमती श्री अमेरिका प्रसाद श्री अशोक कुमार श्री आदेश कुमार देवी श्रीमती चंद्रावती देवी श्रीमती गुड़िया श्री अतीक अहमद श्री रामपाल श्री निरंजन लाल वर्मा श्री रामदीन पाल श्री विश्वनाथ पाल श्री रंजीत कुमार यादव श्री वीरेंद्र कुमार आदि लोग मौजूद रहें ।
आपका अपना जिला अध्यक्ष प्रदीप कुमार गौतम उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know