उतरौला बलरामपुर थाना कोतवाली अंतर्गत ग्राम पंचायत पुरैना वा जिद के निवासियों ने पुलिस अधीक्षक बल रामपुर को एक प्रार्थना पत्र रजिस्ट्री के माध्यम से देकर शिकायत की है कि गांव के रहने वाले अफसर उर्फ भूर्रे पुत्र चहटवा,काने पुत्र करम मोहम्मद निवासी गण पुरैना वाजिद (शौतवन डीह) थाना कोतवाली उतरौला जनपद बल रामपुर के विरुद्ध कई गम्भीर धाराओं में मुकद मा पंजीकृत हैं।जिसका अपराध संख्या 474/ 99 धारा 3/5ए/8 गौवध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज है। मुoअo संख्या 33/01धारा 3/5ए/8 गौवध अधिo व 11पशु क्रूरता अधिo व 3(1) यू पी गंगैस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है।मुoअo संख्या 758/ 09 धारा 3/5ए/8 गौव ध अधिo व 11पशु क्रूरता अधिo व 3(1)यू पी गंगैस्टर एक्ट केतहत मुकदमा दर्ज है। मुo अo संख्या 310/18 धारा 4/25 शस्त्र अधि नियम के तहत मुकदमा दर्ज है। मुo अo संख्या 227/19 धारा 4/25 शस्त्र अधि नियम के तहत दर्ज है। मुoअo संख्या 243/ 19 धारा 498ए/323 भादवि व 3/4 डी पी एक्ट के तहत दर्ज है मु०अ० संख्या 273/19 धारा 295/295 ए भादवि व 7 सी एल एक्ट, के तहत मुकदमा दर्ज है। मुoअo संख्या 35/20 धारा 8/21 एन डी पी एस एक्ट के तहत दर्ज है। मुo अo संख्या 343/ 20 धारा 452, 323, 504,506 भाद वि के तहत थाना कोत वाली उतरौला में दर्ज होते हैं,और जनपद के अन्य थानों में भी इनके ऊपर कई मुकदमे पंजी कृत हैं। इसके बावजूद भी पुलिस की पकड़ से दूर है। ग्राम वासियों ने बताया, कि वह एक शा तिर बदमाश व दबंग किस्म का व्यक्ति होने के कारण भी पुलिस से उसकी सांठ गांठ बरा बर रहती है। इसीलिए पुलिस उसे पकड़ने में नाकाम रहती है। और खुले आम गांव वालों को धमकी देता रहता है कि अगर कोई भी मेरे खिलाफ कुछ भी पुलि स से कहोगे,तो मैं तुम्हें जान से मार दूंगा और तुम्हारा घर लूट लूंगा। यही कारण है, कि लोग इससे बहुत डरते हैं और गांव वालों का कहना हैं कि मेरा कहीं नाम न आने पाएं। ऐसे व्यक्ति यों को पकड़वा कर इनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की नितां त आवश्यक है। ताकि गांव वाले इन अपरा धियों से बच सके।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know