उतरौला बलरामपुर-
नगर में स्थित हाटन रोड तिराहे पर खुले में लगे ट्रांसफार्मर को लेकर क्षेत्रवासियों और मीडि या कर्मी के लम्बे संघर्ष के बाद आखिरकार ट्रांसफार्मर को वहां से हटा दिया गया। यह सफलता विभागीय अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों से खासकर विधायक राम प्रताप वर्मा और नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अनूप चन्द गुप्ता के कथित प्रयासों से यह काम समभव हो पाई। हालां कि, यह समस्या केवल तिराहे तक सीमित नहीं है। बल्कि नगर के अन्य कई हिस्सों में भी खुले में लगे ट्रांसफार्मर से दुर्घ टना को आमंत्रण दे रहे हैं,जो राहगीरों और विशेष रूप से बच्चों के लिए बड़ा खतरा बना हुआ हैं। नगर क्षेत्र के वार्ड संख्या 25, गांधी नगर ए जी हाशमी डिग्री कॉलेज के सामने खुले में रखा ट्रांसफार्मर स्थानीय निवासियों के लिए बड़ा खतरा बना हुआ है। यह स्थान शहर के व्यस्ततम मार्गों में से एक है, जहां से हजारों बच्चे प्रतिदिन ए जी हाशमी डिग्री कॉलेज, एच आर ए इण्टर कॉले ज,ऑल माइटी पब्लिक स्कूल सहित अन्य शैक्षणिक संस्थानों के लिए गुजरते हैं। इन बच्चों में नर्सरी से लेकर उच्च कक्षाओं तक के छात्र-छात्राएं भी शामिल हैं। खुले में रखे इस ट्रां स फार्मर की तारें और उपकरण किसी भी समय दुर्घटना का कारण बन सकते हैं। स्थानीय निवासियों ने इस स्थिति पर चिन्ता व्यक्त हुए कहा किअगर कोई भी बच्चा गलती से इन तारों के सम्पर्क में आ गया, तो गम्भीर हादसा हो सकता है।
क्षेत्रीय लोगों ने बिजली विभाग और जनप्रति निधियों से अपील करते हुए कहा है कि इस ट्रांस फार्मर को तुरन्त हटा कर सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित किया जाए। इसके अलावा, अन्य खुले में लगे ट्रांस फार्मरों की भी उचित सुरक्षा व्यवस्था की जाए। खुले में लगे ट्रांस फार्मर केवल बच्चों के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे नगर क्षेत्र के लिए खतरा का सबब बन सकता हैं। दुर्घटनाओं से बचाव के लिए समय पर उचित कदम उठाना प्रशासन की पूरी जिम्मे दारी होती है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि हाटन रोड तिराहे पर ट्रांसफार्मर हटाने जैसी पहल से उम्मीद जगी है कि प्रशासन अन्य खतरनाक ट्रांस फार्मरों की समस्या को भी इस प्राथमिकता से हल करेगा।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know