गोण्डा //विद्या भारती ग्रामीण विद्यालय से सम्बद्ध जन शिक्षा समिति द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर महादेवा कला जयप्रभा ग्रामगोण्डा मे नव संवत्सर कार्यक्रम विद्यालय प्रांगण मे धूमधाम से मनाया गया।
सबसे पहले माँ वीणा पाणी के वंदन के बाद भारत माता और राष्ट्र ऋषि हेडगेवार जी के चरणों मे दीप प्रज्ज्वलन व पुष्पार्चन के कार्यक्रम से प्रारम्भ हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा देवेश जी विभाग प्रचारक व विशिष्ट अतिथि युवा समाजसेवी संतोष शुक्ला जी एवं विद्यालय उप प्रबंधक प्रशांत मिश्र बिक्कु भईया रहे।
कार्यक्रम मे आये अतिथियों ने पूजन अर्चना के बाद नव वर्ष पर अपने विचार रखे।
मुख्य अतिथि ने सनातन नव वर्ष पर प्रकाश ड़ालते हुए कहा यह हमारा नव वर्ष ऐतिहासिक और पृथ्वी की उत्पत्ति से जुडा है।
विशिष्ट अतिथि संतोष शुक्ला ने कहा हमें अपने मूल्यो, आदर्शो और विरासत से नहीं हटना चाहिए। प्रबंधक ने कहा सरस्वती शिशु मंदिर ही वह विद्यालय है जो आधुनिक शिक्षा के साथ भारतीय मूल्यो और विरासत का ज्ञान बच्चो को देता है।
इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य सिद्धनाथ शुक्ला ने कहा ग्रामीण क्षेत्र का यह विद्यालय अपने मूल्य आधारित और गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा का प्रसार लगातार कर रहा है विद्यालय मे कम संसाधनों के बावजूद बेहतर शिक्षा हमारा उद्देश्य है. उन्होंने नव वर्ष के महत्व और इसके इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा हम कितने भी आधुनिक क्यों न हो जाएँ जमीन न छोडें यही शिक्षा है। आधुनिकता के इस दौड़ मे इतिहास को न तोड़ा जाय भारतीय मूल्यों को ना बिगाड़ा जाय.देवी सहाय मिश्रा, अर्जुन कुमार मिश्र, सुरेन्द्र कुमार पाण्डेय,जितेंद्र कुमार पाण्डेय सहित स्थानीय गणमान्य लोग बच्चे उपस्थित रहे।

उमेश चंद्र तिवारी 
9129813351
हिंदी संवाद न्यूज़ 
उत्तर प्रदेश 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने