राजकुमार गुप्ता 
मथुरा। भारतीय किसान यूनियन चढूनी ने मांट तहसील भवन पर प्रदर्शन और धरने की चेतावनी दी है। संगठन का कहना है कि उनकी बात को अनसुना किया जा रहा है। अधिकारी लगातार किसानों की समस्याओं को नजरअंदाज कर रहे हैं। मांट अध्यक्ष चौधरी चरण सिंह पवार ने बताया कि एसडीएम मांट को ज्ञापन सौंपकर तहसील में कार्यरत कर्मचारियों द्वारा भू माफिया को संरक्षण देने और किसानों पर फर्जी मुकदमा लगाये जाने का गंभीर आरोप लगाते हुए ज्ञापन सौंपा है। किसान संगठन ने चेतावनी दी है कि अगर किसानों पर लगाए गए फर्जी मुकदमों को वापस नहीं लिया गया तो तहसील प्रशासन के खिलाफ किसान आंदोलन को बाध्य होंगे। संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि तहसील प्रशासन को कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया हैं, इसके बाद किसान आंदोलन की राह पकडेंगे। तहसील मांट का घेराव किया जाएगा और अधिक से अधिक किसानों को आंदोलन से जोड कर प्रदर्शन किया जाएगा। इस अवसर पर प्रेमपाल, महाराज सिंह आदि भी मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने