आगरा।मेडिकल बाला झोलाछाप डॉक्टर श्री कृष्ण मेडिकल स्टोर बाग़ चौराह वाले ने ली मासूम बच्चे की जान बच्चे की मां और नाना बच्चे को मेडिकल स्टोर पर भाप लगवाने के लिए ले गए फिर झोलाछाप डॉक्टर बोला की बच्चे को निमोनिया एवंम बुखार है इंजेक्शन लगेगा बच्चे के परिजनों ने मना किया था कि इंजेक्शन ना लगाओ फिर डॉक्टर ने इंजेक्शन लगा दिया अपनी राजी से कि आप टेंशन ना लो बच्चा बिल्कुल ठीक हो जाएगा।उसके एक घंटे बाद ही बच्चे की अचानक से तबियत बिगड़ने लगी और उसके शरीर पर इंफेक्शन फेल गया जिसके कारण लाल एवंम सफेद शरीर पर धब्बे पड़ गए।
फिर परिजन बच्चे को आगरा के आकाश हॉस्पिटल पर ले गए वहां पर बच्चे को डॉक्टरो मृत घोषित कर दिया। झोलाछाप डॉक्टर गुलसन कुमार मेडिकल की दुकान से ताला लगा कर फरार हो गया परिवार का रो रोकर बुरा हाल है ।
सरकार के सख्त निर्देशों के बाद भी भली भाती फल फूल रहा है छोला छाप एवं फर्जी डॉक्टरों का आतंक,मामला एत्मादपुर थाने के अंतर्गत बाग चौराहा नगला मनी का है।
आखिरकार ऐसे मेडिकल स्टोर वालों को किसका है संरक्षण प्राप्त अब देखना होगा खबर चलने के बाद प्रशासन ऐसे फर्जी डॉक्टरों के खिलाफ क्या कार्रवाई करता है
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know