राजकुमार गुप्ता
मथुरा बी०एस०ए० कॉलेज मथुरा के 07 प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को डॉ० भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय, आगरा के 89वें दीक्षान्त समारोह में स्वर्ण पदकों एवं प्रमाण-पत्रों सहित महामहिम राज्यपाल महोदया, माननीय कुलपति महोदया एवं अन्य अतिथिगणों द्वारा सम्मानित किया गया।
डॉ० भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय, आगरा में आयोजित 89वीं दीक्षान्त समारोह में बी०एस०ए० कॉलेज, मथुरा के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को 07 स्वर्ण पदकों एवं प्रमाण-पत्रों सहित महामहिम कुलाधिपति महोदया/राज्यपाल महोदया, माननीय कुलपति महोदया एवं अन्य माननीय अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। 14 स्वर्ण पदकों में से 7 स्वर्ण पदक एवं प्रमाण-पत्र अकेले बी०एस०ए० कॉलेज, मथुरा में अध्ययनरत, लगनशील, प्रतिभाशाली एवं विश्वविद्यालय स्तर पर उच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रदान किये गये हैं जिनमें 
 भावना शर्मा, एलएल०बी० 93 प्रतिशत ,खुशबू गुर्जर, बी०एड० - 89.7 प्रतिशत अंक ,विष्णु कुमार, एम०ए० (समाजशास्त्र) 73.66 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दो गोल्ड मैडल ,प्रीति कौशिक एम०कॉम० 77 प्रतिशत ,ज्योति सिंह, एलएल०बी० 91.11 प्रतिशत अंक, कोमल अग्रवाल एलएल०बी०-93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विश्वविद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है। महाविद्यालय के लिए बड़े ही हर्ष का विषय है कि महाविद्यालय में प्रतिभाशाली एवं उच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय के दीक्षान्त समारोह में सम्मानित किया गया है। महाविद्यालय स्तर पर भी प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को समय-समय पर सम्मानित किया जाता रहा है। छात्राओं के सर्वांगीण विकास हेतु महाविद्यालय स्तर पर विभिन्न प्रकार के पाठ्यक्रम सम्बन्धी एवं पाठ्य सहगामी क्रियाओं का आयोजन भी किया जाता है जिनके माध्यम से छात्राओं की प्रतिभा का पता चलता है। इसके अतिरिक्त छात्र-छात्राओं के लिए महाविद्यालय स्तर पर विभिन्न खेल-कूदों की व्यवस्था की गई है जिनमें रूचि रखने वाले छात्र-छात्राएँ नियमित रूप से अभ्यास कर जिला स्तर, विश्वविद्यालय स्तर एवं राज्य स्तर पर सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन कर रहे है। विश्वविद्यालय के दीक्षान्त समारोह में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को आज महाविद्यालय में प्राचार्य प्रो० ललित मोहन शर्मा द्वारा सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि आपको शिक्षा के क्षेत्र में कभी किसी प्रकार की कोई आवश्यकता हो तो महाविद्यालय हमेशा आपके साथ है। प्राचार्य महोदय ने प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं के साथ एक वार्ता कर महाविद्यालय की शिक्षण व्यवस्था के सम्बन्ध में सुझाव मांगे जिसमें रसायन विज्ञान की विभागाध्यक्ष डॉ बबिता अग्रवाल, राजनीति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ एस० के० सिंह, गणित विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ शेफाली भार्गव, विधि विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ एस० के० राय व डॉ० वी० पी० राय वनस्पति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष, डॉ एस० के० कटारिया, शिक्षा संकाय के विभागाध्यक्ष डॉ० बी०के० गोस्वामी, वाणिज्य विभाग के विभागाध्क्ष डॉ० यू० के० त्रिपाठी और भौतिक विज्ञान विभाग से विभागाध्यक्ष डॉ खुसवंत सिंह, डॉ रवीश शर्मा व काशदेव शर्मा उपस्थित थे। सभी प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं ने प्राचार्य कक्ष में सुझाव रखे कि महाविद्यालय में सेमीनार, ओरिएण्टेशन प्रोग्राम, छात्रों की 75 प्रतिशत उपस्थिति, इण्डस्ट्रियल भ्रमण, स्मार्ट क्लासेस की व्यवस्था, महाविद्यालय के पूर्व छात्रों, जोकि उच्च पदों पर पदासीन है उन्हें समय-समय पर महाविद्यालय में आमंत्रित किया जाय, विधि के छात्रों के लिए उच्च न्यायालय एवं सर्वोच्च न्यायालय का भ्रमण कराया जाय आदि व्यवस्थाएँ महाविद्यालय स्तर पर अनिवार्य रूप से करायी जाये। प्राचार्य महोदय ने आश्वस्त किया कि छात्रों के सुझावों को शीघ्र ही अमल में लाया जायेगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने