औरैया // सेवानिवृत्त शिक्षक से लूट करने के मामले में पुलिस ने दिबियापुर तिराहे से गश्त के दौरान गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लुटेरे ने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की है फरार आरोपियों में एक को कुछ दिन पहले कानपुर देहात पुलिस लूट के मामले में जेल भेज चुकी है पुलिस तीसरे की तलाश कर रही है क्षेत्राधिकारी बिधूना अशोक कुमार सिंह ने बताया सोमवार रात ढाई बजे बिधूना पुलिस गश्त पर थी इसी बीच दिबियापुर तिराहे के पास एक युवक संदिग्ध हालात में खड़ा मिला पुलिस के टोकने पर उसने भागने की कोशिश की जिस पर घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया युवक ने अपना नाम सुरेश सिंह निवासी गहेसर थाना दिबियापुर बताया कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि उसने 28 जून को सेवानिवृत शिक्षक ओमप्रकाश निवासी जागूपुर बिधूना के साथ अपने दो साथी प्रमोद कुमार उर्फ बुद्धा निवासी बान कंचौसी थाना मंगलपुर कानपुर देहात, रईस निवासी इंद्रानगर भट्टा बस्ती दिबियापुर के साथ बाइक से आकर 20 हजार की लूट की थी क्षेत्राधिकारी ने बताया कि प्रमोद को मंगलपुर पुलिस ने कुछ दिन पहले ही एक लाख रुपये की लूट के मामले में जेल भेजा है फरार रईस की तलाश के लिए पुलिस टीमें लगी हुई है बताया कि पकड़े गए सुरेश के खिलाफ आसपास के जिलो में 17 मुकदमें दर्ज हैं।
औरैया :- सेवानिवृत्त शिक्षक से लूट के एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know