औरैया // सावन मास के पहले दिन मंगलवार को सुबह पांच बजते ही देवकली मंदिर स्थित भोलेश्वर मंदिर के कपाट खोल दिए गए श्रंगार के बाद आरती होते ही दर्शन के लिए भक्तों की परिसर में लाइन लग गई दिनभर भक्तों का तांता लगा रहा। 
बम बम भोले से जिले के सभी शिवालय गूंजे आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा पूर्व निर्धारित व्यवस्था के तहत मंदिर परिसर में लगी दुकानों पर पूजा-पाठ सामग्री खरीदते हुए भक्त मंदिर पहुंचे बैरीकेडिंग के बीच से पुरुष व महिलाएं निकली इधर-उधर महिला व पुरुष जवान तैनात रहे परिसर के एक कमरे में अस्थाई कंट्रोल रूम भी बनाया गया जहां लगी स्क्रीन पर सीसीटीवी कैमरों की फुटेज पर दो जवानों की नजर गढ़ी रही पल-पल की हलचल पर नजरी रखी गई मंदिर परिसर के बाहर मैदान में पहुंचने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था रही यहां यातायात पुलिस के जवान तैनात रहे मंदिर के महंत शिवजी दास ने बताया कि भीड़ को देखते हुए रुद्राभिषेक दोपहर में कराए गए हवन पूजन के लिए भक्तों की संख्या ज्यादा रही सावन मेले में पहुंचे भक्तों ने जमकर खरीददारी की बिधूना, अजीतमल, दिबियापुर व अछल्दा क्षेत्र के शिवालयों में भी यही स्थिति रही पुलिस की सजगता यहां पर भी देखने को मिली मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालु हाथ उठाकर बम बम भोले के जयकारे लगाते हुए परिसर में पहुंचेभीड़ पर काबू पाने के लिए परिसर के अंदर भी पुलिस जवान तैनात रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने