औरैया // पिछले कई दिनों से रुक रुककर हुई बारिश से सबसे ज्यादा मक्का व मूंगफली की फसल करने वाले किसानों पर असर पड़ा है खेत से लेकर खलिहानों तक पानी भर जाने से फसल सुखाने में परेशानी हो रही है जिन किसानों की खेत से मक्का कटने के बाद सुखाने के लिए रखी थी वह अब मजबूरन क्षेत्र की सड़क का सहारा ले रहे हैं किसानों की फसलें भले ही सड़कों पर सूख रही हो, लेकिन राहगीरों के लिए परेशानी हो गई है मक्का की फसल सड़कों पर कई किलों मीटर दूर तक फैले होने से राहगीरों को हादसे का डर भी सताने लगा है वहीं क्षेत्र के उमरैन, हरनागरपुर, कुकरकाट, तुर्कपुर यासीन, जयसिंहपुर कनक, रमपुरा, दोबामाफी, बरौना कलां, गाजीपुर आदि के किसानों का कहना है पानी ज्यादा होनी की बजह से सड़क पर मक्के की फसल सुखाना उनकी मजबूरी है।



Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने