औरैया // अग्निशमन केंद्र औरैया में तैनात फायर कर्मी की सरकारी आवास में करंट लगने से मौत हो गई देर शाम आवास पर पहुंचे साथी कर्मचारियों को फर्श पर शव पड़ा मिला अधिकारियों व पुलिस को सूचना देने के साथ फायर कर्मियों को लेकर साथी जिला अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया इटावा जिले के थाना चकरनगर क्षेत्र के डिबौली निवासी मान सिंह चौहान (58) अग्निशमन केंद्र आैरैया में लिटिल फायर मैन के पद पर तैनात थे वर्तमान में वह अग्निशमन केंद्र परिसर में स्थित अपने सरकारी आवास में रह रहे थे मंगलवार सुबह वह ड्यूटी के बाद अपने सरकारी आवास पर चले गए थे जहां दोपहर बाद भी बाहर नहीं निकले फायर कर्मी गौरव शाक्य ने बताया कि शाम करीब छह बजे वह कार्यालय पर नहीं दिखे तो कुछ लोग उनके आवास पर मिलने पहुंचे जहां अंदर से कुंडी लगी होने पर दरवाजा खटखटाया, लेकिन काफी देर तक दरवाजा न खुलने पर दरवाजे की सांस से जब अंदर झांक कर देखा तो मान सिंह कूलर के पास फर्श पर पड़े दिखे इस पर किसी तरह से दरवाजे को खोला और मान सिंह को लेकर 50 शैया युक्त जिला अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टर ने देखते ही उन्हें मृत घोषित कर दिया गौरव ने बताया कि मान सिंह का अक्तूबर 2023 में सेवानिवृत होने वाले थे
CFO तेजवीर सिंह ने बताया कि घटना स्थल पर जब वह पहुंचे थे तो मान सिंह कूलर के पास पड़े थे उनके हाथ में तार लिपटा हुआ था पास में ही कपड़े फैलाने वाला एक तार भी था उनका दहिने हाथ की कोहनी पर जले का निशान भी मिला है देर शाम पुलिस अधीक्षक चारु निगम ने भी घटना स्थल पर पहुंच कर निरीक्षण किया पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कमरे में एक मेटल का तार था उसमें मान सिंह कपड़े फैलाते थे इसी तार में कहीं से करंट प्रवाहित हुआ है जिससे उनकी मौत हुई है तीन माह बात वह सेवानिवृत्त होने वाले थे और वर्ष 2012 से उनकी जिले में तैनाती थी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने