प्रेसनोट




जनाक्रोश ने बदला जनता दर्शन का स्वरूप।                   -किसानों की समस्या से भड़के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने लोगों के साथ यश पेपर मिल पर दिया धरना।                               -मिल प्रबंधन के आश्वासन और पखवारे भर का समय मांगने पर शांत हुआ जनाक्रोश।

     अयोध्या।जिले के पूरा ब्लॉक पर निर्धारित कार्यक्रमानुसार जनता दर्शन का कार्यक्रम बुधवार को भी शुरू हुआ‌।तकरीबन दो घंटे तक चलने के बाद एक ही मामले से जुड़ी कई समस्याएं सामने आने पर देखते ही देखते जनता दर्शन कार्यक्रम का रुख बदल गया।शिकायत सुन रहे ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शिवेंद्र सिंह के तल्ख तेवर अख्तियार करने और एक ही समस्या पर उन्हें शिकायतकर्ताओं का विशाल जनसमर्थन मिलने पर जनता दर्शन के शांति स्वरूप ने आक्रामक तेवर अख्तियार कर लिया और स्थिति बिगड़ने लगी।मौके की नजाकत को भांपते हुए मिल प्रबंधन के लोगों द्वारा मान मनौव्वल और आश्वासन के बाद ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सहित नाराज लोगों का तेवर नरम पड़ा।फिलहाल मिल प्रबंधन के अधिकारियों ने मांगों को पूरा करने के लिए पखवाड़े भर का समय लिया है।               जानकारी के मुताबिक पूरा ब्लॉक पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जनता दर्शन का कार्यक्रम बुधवार की पूर्वाह्न ही शुरू हो गया था।इस दौरान वहां लगभग सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे और उनकी मौजूदगी में बड़ी संख्या में पहुंचे शिकायतकर्ताओं की अधिकतम शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण भी कराया गया।इस बीच यश पेपर मिल से निकलने वाले निष्प्रयोज्य पदार्थों से किसानों की फसलों का नुकसान होने से जुड़ी कई समस्याएं सामने आने लगी। इन समस्याओं को सुनकर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि श्री सिंह ने जब मिल प्रबंधन का पक्ष जानने का प्रयास किया तो इस पक्ष को रखने वाला न तो वहां कोई व्यक्ति वहां मौजूद मिला और न ही मिल प्रबंधन से इसे लेकर कोई संतोषजनक जवाब मिला जिसे लेकर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया और देखते ही देखते उनके नेतृत्व में बड़ी संख्या में किसानों और मौजूद लोगों का हुजूम यश पेपर मिल पर पहुंच गया।यहां पहुंचने के बाद भी नाराज लोगों ने मिल प्रबंधन के अधिकारियों से बाहर आकर मुलाकात करने और समस्याएं उन्हें अपनी बताने का प्रयास किया लेकिन उसमें भी हीलाहवाली होने लगी जिसके कारण नाराज लोगों का गुस्सा और भड़क उठा और धीरे-धीरे शांतिपूर्ण चल रहा धरना उग्र रूप लेने लगा।मौके की नजाकत को भांपते हुए मिल प्रबंधन से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने तत्काल वहां पहुंच कर और उनके बीच बैठकर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि श्री सिंह के नेतृत्व में नाराज लोगों की समस्याएं सुनी और इन सारी समस्याओं का निस्तारण हर कीमत पर 15 मई तक कराने का आश्वासन दिया जिसके बाद नाराज लोगों का तेवर नरम पड़ा और धरना समाप्त हुआ।धरना समाप्त होने के बाद ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि श्री सिंह ने कहा कि उनके लिए ब्लॉक के अंतिम व्यक्ति की समस्याएं भी प्राथमिक है तथा पीड़ितों और किसानों की समस्याओं से किसी भी कीमत पर समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मिल प्रबंधन ने पखवारे भर का समय लिया है, यदि इस बीच यदि उनके द्वारा समस्याएं दूर नहीं कराई जाती है तो इन समस्याओं को दूर कराने के लिए जिस स्तर तक भी उतरना पड़ेगा,वे उतरने को तैयार है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने