*कारोली में शैक्षिक संगोष्ठी सम्पन्न* 
हम सब मिलकर शिक्षा के नए आयाम स्थापित करें
- ईश्वर सिंह कारोली
हिन्दी संवाद न्यूज ,रणजीत जीनगर सिरोही, (राजस्थान)
आबूरोड:- के समीप कारौली गांव में अक्षय शिक्षा जन कल्याण योजना के तहत शैक्षिक संगोष्ठी सम्पन्न हुई ।संगोष्ठी में पंजीकृत नवोदय के छात्र छात्राओं को पारितोषिक सामग्री वितरित की । कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये प्रेम सिंह जी भोजाणी ने बताया कि व्यक्ति के लिए समाज दर्शन एवं समाज की सेवा का लाभ लेने से ही हम इस भवसागर से पार हो सकते हैं‌। मनुष्य चाहे कितना ही धन प्राप्त कर ले यदि उसने समाज सेवा या समाज के दर्शन नहीं किए तो उसका भवसागर पार नहीं हो सकता है। व्यक्ति को कहीं ना कहीं अपने समाज के लिए अंशदान जरूर करना चाहिए। शिक्षाविद् गोपाल सिंह पोसालिया ने अपने उद्बोधन में कारोली गांव को समाज का शैक्षिक रोल मोडल गांव बताया ।कारोली गांव का शैक्षिक माहौल समाज के लिये एक आदर्श है ।कारोली ने समाज को प्रशासनिक अधिकारी के साथ हर राजकीय विभागों में अधिकारी व कर्मचारी दिये है ।शिक्षा के बिना हमारा जीवन निरर्थक है ।जीवन में हमें किस और बढ़ना है ।यह शिक्षा के द्वारा ही हम जान सकते हैं। शिक्षा के बिना हमारा जीवन अंधकार में रहता है।  ईश्वर सिंह  कारोली ने बताया कि राव समाज में शिक्षा के लिए हम सबको मिलकर सकारात्मक प्रयास करना होगा कुछ ऐसे कार्य करने होंगे ताकि हमारे बालक बालिकाएं शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर सकें। राव दर्पण  एवं उनके सहयोगियों द्वारा समाज में एक छोटी सी पहल अक्षय शिक्षा जन कल्याण योजना के माध्यम से चलाई जा रही है। जिसके लिए समस्त ग्रामवासी एवं पांचपटी राव समाज इस कार्य में जुड़े सभी भामाशाहों मार्गदर्शन कमेटी सदस्यों का हृदय से आभार व्यक्त करती है। हमीर सिंह एवडी ने बताया कि हमें शिक्षा के लिए वातावरण बनाना होगा घर परिवार में इस तरह का माहौल बनाना होगा ताकि हमारे बालक बालिकाएं शिक्षा के महत्व को समझ सके। माता-पिता का भी कर्तव्य होना चाहिए कि समय-समय पर बालकों को शिक्षा के प्रति मार्गदर्शन करते रहें। कारौली गांव से पूर्व उप सरपंच  नाथू सिंह , ईश्वर सिंहजी, शिक्षक थान सिंह,शिक्षक  भूपेंद्र सिंहजी, शैतान सिंहजी,दुर्ग सिंह, यशवंत सिंह, उत्तम सिंह, शिक्षक  प्रहलाद सिंह ,वरिष्ठ लिपिक रमेश सिंह, शिवनाथ सिंह,  हमीर सिंह, इंद्र सिंह, रमेश सिंह, गोपाल सिंह, हितेन्द्र सिंह, फतेहसिं,मदनसिंह ,गोपाल सिंह सहित गांव के गणमान्य नागरिक   उपस्थित रहे। कारौली गांव में नवोदय पंजीयन सहयोगी शिक्षाविद्  ईश्वर सिंह व अन्य सहयोगियों द्वारा इस कार्य में सहयोग करने पर अक्षय जन कल्याण योजना  एवं राव दर्पण पत्रिका जयपुर ने आभार जताया है ।
*उत्तर प्रदेश में किस पार्टी की बनेगी सरकार ?*
https://youtu.be/kmrzZNVU02k

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने