अहिरौली पुलिस को मिली सफलता,छः शातिर चोरों को किया गिरफ्तार

    गिरजा शंकर विद्यार्थी ब्यूरों

अम्बेडकरनगर। अहिरौली पुलिस को रात्रि गश्त के दौरान छः शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली हैं गिरफ्तार किए गए चोरों के पास से चोरी किये हुए नगदी रुपये व चाँदी तथा अन्य चोरी के सामानों के साथ गिरफ्तार किया गया हैं।

आपको बता दे कि 30 नवम्बर 2021 को कटेहरी बाजार में लगभग 6 लाख की चोरी हुई थी तथा 3 जनवरी 2022 को अन्नावा बाजार में हुई चोरी के सम्बन्ध में थाना अहिरौली पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए थाने मुकदमा पंजीकृत किया गया था। पुलिस अभियुक्तों के तलाश में जुटी थी।
अहिरौली पुलिस टीम के साथ रात्रि करीब  12:50 बजे रात्रि गश्त पर थी और दुल्लापुर चौराहे पर मौजूद थी। तभी रेलवे क्रासिंग की तरफ से दो मोटरसाइकिल सवार चार व्यक्ति आते दिखाई दिये मोटरसाइकिल सवार, पुलिस को देखकर पीछे मुड़कर भागने का प्रयास किये तो बाइक फिसल गई। पुलिस टीम फौरन अपनी तत्परता दिखाते हुए मोटरसाइकिल सवार चारों व्यक्ति को धर दबोचा पकड़े गए   व्यक्तियों में अनुराग वर्मा पुत्र उमाशंकर वर्मा निवासी कल्याणपुर,ताराखुर्द थाना मालीपुर,शिवशंकर उर्फ डिब्बा पुत्र परभरन निवासी बजदहा थाना अहिरौली, सुरेश उर्फ सीटू पुत्र आशाराम शर्मा निवासी नथनपट्टी थाना अहिरौली,अवधेश पुत्र रामजीत वर्मा निवासी रतनपुर थाना अहिरौली जनपद अम्बेडकरनगर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से चोरी किया हुआ कुल तीन लाख छाछठ हजार एक सौ रुपया नगदी व मोटर साइकिल,मोबाइल,315 बोर का तमंचा व एक कारतूस बरामद हुआ हैं।
मौके से कुल चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा गिरफ्तार अभियुक्तों की निशान देही पर सुरेन्द्र कुमार उर्फ बबलू सोनी पुत्र पारसनाथ सोनी निवासी निनामपुर थानाअहिरौली, पवन कुमार पुत्र रुद्र सेन निवासी ताराखुर्द थाना मालीपुर जनपद अम्बेडकरनगर को गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी करने का सामान तथा करीब आधा किलो चांदी व मोटरसाइकिल बरामद किया।
पुलिस द्वारा पूछताछ में  गिरफ्तार अभियुक्तो ने बताया कि हम लोगों द्वारा रात में रैकी की जाती थी जिन घरों मे ताला बन्द रहता था तथा जो लोग ताला लगा के परिवार के साथ बाहर कहीं जाते थे उन्हीं के घरों को हम चिन्हित करके घटना को अंजाम दिया करते थे। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों को पुलिस ने जेल भेज दिया।


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने