*हफ्तों से चल रहे सिलाई प्रशिक्षण हुआ संपन्न  ज्ञान प्राप्त कर स्व सहायता समूह की महिलाएं हुई आत्मनिर्भर*

*आर पी वर्मन न्यूज़ सलेहा :-*   सिलाई प्रशिक्षण प्राप्त कर स्व सहायता समूह की महिलाएं आत्म निर्भर हुई नयागांव सलेहा स्व सहायता समूह की महिलाओं को पोषण सुरक्षा आत्मनिर्भर बनाने हेतु रिलायंस फाउंडेशन द्वारा सतत प्रयास किया जा रहा है सलेहा क्षेत्र के आसपास के ग्रामों की 80 समूह की महिलाओं को सिलाई प्रशिक्षण दिया जा चुका है इसी क्रम में ग्राम नयागांव में बस्ते स्व सहायता समूह सदस्य व उनके परिवारों के सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया प्रशिक्षण के समापन के अवसर पर ईश्वर सिंह प्राचार्य सरस्वती शिशु मंदिर सलेहा द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि महिला और पुरुष दोनों मिलकर अपने परिवार को आगे बढ़ा सकते हैं इसलिए महिलाओं को आत्मनिर्भर करना होगा और यह ऐसे ही रोजगार परक क्षमता वर्धन कार्यक्रमों से ही संभव है हमें चाहिए कि हम ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से आगे बढ़े ऐसे प्रयासों से प्रदेश व देश आगे बढ़ सकता है रिलायंस प्रतिनिधि द्वारा सिलाई प्रशिक्षण का फीडबैक बताते हुए कहा कि 32 महिलाओं में से 4 महिलाओं को छोड़कर शेष 28 महिलाएं कपड़े काटना , ब्लाउज , पेटीकोट , सलवार सूट , पीको फॉल , फ्रॉक बनाना सीख गई है मुख्य अतिथि ने मास्टर ट्रेनर रचना कुशवाहा , मीना जायसवाल की भूरी भूरी प्रशंसा की कि इन्होंने सिर्फ 15 दिवसीय प्रशिक्षण में ही प्रशिक्षणार्थियों को बहुत कुछ सिखा दिया है प्रशिक्षणार्थियों की ओर से स्वाति वर्मन , रजनी सेन , संध्या चौरसिया , रूबी चौरसिया , निधि विश्वकर्मा ने मास्टर ट्रेनर को मेहनत व लगन से सिखाने तथा रिलायंस फाउंडेशन के आयोजन हेतु बहुत-बहुत धन्यवाद दिया कार्यक्रम के अंत में जयकुमार बर्मन द्वारा सभी को उनके सहयोग के लिए संस्था की ओर से धन्यवाद ज्ञापित करते हुए महिला बेटियों शहीत समस्त समूह से जुड़े पदाधिकारी कर्मचारियों की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए खुशियों का इजहार किया गया।

संतोष अग्निहोत्री की रिपोर्ट पन्ना

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने