नेशनल एजुकेशनल एलायंस फॉर टेक्नोलॉजी (छम्।ज्) के अंतर्गत विद्यार्थियों
को 12 लाख निःशुल्क म्कनदृज्मबी कूपन वितरण के संबंध में
अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा की अध्यक्षता में बैठक संपन्न

लखनऊ: 31 दिसम्बर 2021
शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार ने पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल में नेशनल एजुकेशनल एलायंस फॉर टेक्नोलॉजी (छम्।ज्) की घोषणा की है जिसका क्रियान्वयन ए.आई.सी.टी.सी. और एजुकेशन टेक्नोलॉजी कंपनियों के माध्यम से किया जाएगा। इसके अंतर्गत सामाजिक एवं आर्थिक रूप से वंचित विद्यार्थियों को 12 लाख निःशुल्क म्कन-ज्मबी कूपन वितरित किये जाएंगे।  नेशनल एजूकेशनल एलायंस फार टेक्नोलाजी (छम्।ज्) का उद्देश्य शिक्षार्थियों की सुविधा हेतु शिक्षण विधि में सर्वाेत्तम तकनीकी उत्पादों को एक प्लेटफार्म पर लाना है।
नेशनल एजुकेशनल एलायंस फॉर टेक्नोलॉजी (छम्।ज्) के अंतर्गत सामाजिक एवं आर्थिक रूप से वंचित विद्यार्थियों को 12 लाख निःशुल्क म्कन-ज्मबी कूपन वितरण के संबंध में अपर मुख्य सचिव, उच्च शिक्षा श्रीमती मोनिका एस गर्ग की अध्यक्षता में आज वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में ए.आई.सी.टी.ई (।प्ब्ज्म्) के चीफ कोर्डिनेटिंग आफिसर श्री चन्द्रशेखर बुद्ध द्वारा नेशनल एजूकेशनल एलायंस फार टेक्नोलाजी (छम्।ज्) प्लेटफार्म पर विद्यार्थियों के पंजीकरण की प्रक्रिया, क्रियान्वयन और महत्व पर प्रकाश डाला तथा इसकी भविष्य की उपयोगिता की बारे में प्रतिभागियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किया।
 वर्चुअल बैठक में अपर मुख्य सचिव, उच्च शिक्षा, श्रीमती मोनिका एस० गर्ग, प्रिसिंपल सेक्रेटरी तकनीकि शिक्षा, निदेशक उच्च शिक्षा डा० अमित भारद्वाज, कुलपति अब्दुल कलाम तकनीकि विश्वविद्यालय अन्य विश्वविद्यालयों के कुलपति तथा कुलसचिव, समस्त क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी, उत्तर प्रदेश तथा राजकीय महाविद्यालयों के प्राचार्य और शिक्षक उपस्थित थे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने