*प्रेस नोट*

अयोध्या दिनांक- 6/10/21
स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार के डॉ० अनिल कुमार उप महानिदेशक (पब्लिक हेल्थ) ने आज अयोध्या जनपद में संचालित विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं विशेषकर एल्डरली कार्यक्रम, डीफनेस कंट्रोल कार्यक्रम व आयरन डिफिशिएंसी कार्यक्रम की समीक्षा जिला चिकित्सालय अयोध्या में किया। इस कार्यक्रम से संबंधित कार्यक्रम अधिकारियों से विचार विमर्श भी किया। डॉ० अनिल कुमार ने इस बात पर विशेष जोर दिया कि जो स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा रही हैं वे जरूरतमंद लोगों को जरूर प्रदान हो जिससे एक स्वस्थ समाज का विकास हो। बैठक में स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार के रीजनल डायरेक्टर डॉ० विजय चौधरी, डॉ० निश्चय केसरी चिकित्सा अधिकारी, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ० अजय मोहन, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ० आर के देव, डॉ० एसपी राय, फाइलेरिया नियंत्रण अधिकारी डी के श्रीवास्तव व हारिस वसीम एफ एल सी (एनसीडी) उपस्थित थे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने