महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में बुधवार को 15 पाठ्यक्रमों की काउंसिलिंग शुरू हो गई। पितृ विसर्जन के लिए बुधवार की विद्यापीठ में अवकाश घोषित किया गया था लेकिन प्रवेश कार्य जारी रहे।इससे पहले मंगलवार को 37 अन्य पाठ्यक्रमों की कट ऑफ लिस्ट में शामिल अभ्यर्थियों की डॉक्यूमेंट अपलोड करने की तिथि में विस्तार किया गया। 6 अक्टूबर तक घोषित इस तिथि को अब 18 अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया है। इन 37 विषयों में 14 प्रवेश परीक्षा वाले और 23 पाठ्यक्रम मेरिट आधारित प्रवेश वाले हैं। बुधवार से शुरू हुई 15 पाठ्यक्रमों की काउंसिलिंग में सीट से दोगुने अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। इन 15 विषयों में-विधि संकाय में बीए-एलएलबी, बीए-आनर्स मास कम्युनिकेशन, दो वर्षीय कन्नड़, डिप्लोमा इन कर्मकांड, मंच कला विभाग में डिप्लोमा इन ड्रामा, डिप्लोमा इन वोकल म्यूजिक व बीम्यूज, योग और प्राकृतिक चिकित्सा विभाग में सर्टिफिकेट इन योगा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी संकाय में बीएससी (टेक्सटाइल एंड हैंडलूम), ललित कला विभाग में बीएफए, भैरव तालाब परिसर में बीएससी-कृषि (आनर्स) शामिल हैं। गुरुवार को सामाजिक विज्ञान व सामाजिक कार्य विभाग में बीए, वाणिज्य संकाय में बीकाम, ललित कला विभाग में डिप्लोमा इन ड्रामा, डिप्लोमा इन वोकल म्यूजिक, बीम्यूज व बीएफए, बीएससी मैथ व बायो शामिल हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने