प्रदेश में अब तक कुल 7,96,03,552 सैम्पल की जांच की गयी
प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कुल 1,88,931 सैम्पल की जांच की गयी
जनपदों से कल आर0टी0पी0सी0आर0 जॉच के लिए 12,043 सैम्पल भेजे गये
प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 09 नये मामले आये
प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 13 तथा अब तक कुल 16,86,857 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं
प्रदेश में कोरोना के कुल 149 एक्टिव मामले हैं
कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा
कल 05 अक्टूबर 8,10,532 डोज लगाई गयीं
अब तक कुल 11,17,34,253 डोज लगायी जा चुकी है
अब तक 89,47,649 पहली डोज तथा 2,26,86,604 दूसरी डोज लगाई जा चुकी है
सर्विलांस टीम निरन्तर कार्य कर रही है
किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कोविड हेल्पलाइन 18001805145 पर सम्पर्क करे
-श्री अमित मोहन प्रसाद
लखनऊ: 06 अक्टूबर, 2021
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 की अब तक कुल 7,96,03,552 सैम्पल की जांच की गयी है। प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,88,931 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 09 नये मामले आये हैं। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 13 तथा अब तक कुल 16,86,857 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल 149 एक्टिव मामले हैं।
श्री प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। कल 05 अक्टूबर को 8,10,532 डोज लगाई गयीं। इस प्रकार अब तक कुल 11,17,34,253 डोज लगायी जा चुकी है, जिसमें से 89,47,649 को पहली डोज तथा 2,26,86,604 को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। इसी के साथ उत्तर प्रदेश 11 करोड़ से अधिक डोज लगाने वाला पहला राज्य बन चुका है। उन्होंने बताया कि सर्विलांस टीम निरन्तर कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि कोविड संक्रमण अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है, इसलिए सभी लोग कोविड प्रोटोकाल का पालन अवश्य करें। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कोविड हेल्पलाइन 18001805145 पर सम्पर्क करे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने