NCR News:नोएडा। बुधवार देर शाम तक एसआईटी की टीम नोएडा प्राधिकरण कार्यालय में जांच में जुटी रही। शासन की ओर से गठित चार सदस्यीय टीम को सात दिनों में जांच रिपोर्ट शासन को भेजनी है। इसकी मियाद आज खत्म हो रही है। सूत्रों के मुताबिक एसआईटी की टीम ने प्राथमिक ड्राफ्ट तैयार कर लिया है। जांच करीब-करीब पूरी हो गई है। अधिकारियों के मुताबिक बृहस्पतिवार सुबह कुछ देर के लिए टीम प्राधिकरण कार्यालय आएगी और इसके बाद दोपहर से पहले ही लौट जाएगी।एसआईटी की ओर से बीते तीन दिनों में नियोजन विभाग के क्रियाकलापों की गहनता से जांच की गई। इसमें प्राथमिक तौर पर कोर्ट के आदेश को वेरिफाई करने का काम किया जा रहा है। कोर्ट के फैसले के प्रस्तर (प्वाइंट)-143 में प्राधिकरण और बिल्डर की मिलीभगत की संभावनाओं की बात कही गई है। इसमें शामिल एक-एक बिंदुओं पर प्राधिकरण से कागजात मांगे गए हैं। एसआईटी जांच करने के लिए तीसरे दिन पहुंचे अधिकारियों में अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त के साथ-साथ नोएडा प्राधिकरण के चेयरमैन संजीव मित्तल बतौर एसआईटी अध्यक्ष शामिल रहे। उनके साथ ग्राम विकास एवं पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, मेरठ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक राजीव सब्बरवाल और मुख्य नगर एवं ग्राम नियोजक अनूप कुमार श्रीवास्तव शामिल रहे।

 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने