NCR News:आर्थिक बदहाली से जूझ रही पूर्वी दिल्ली नगर निगम आय के स्रोतों को प्रयोग करने की लगातार कोशिश कर रही है। इसी के चलते अब निगम अपनी बिल्डिंगों में सोलर लाईट लगाने की योजना बना रही है। इससे बिल्डिंगें भी जगमग होंगी, साथ ही आर्थिक स्थिति भी सुधरेगी। दरअसल पूर्वी दिल्ली नगर निगम की योजना बना रही है कि निगम के स्कूल, कम्युनिटी सेंटर सहित अलग-अलग विभाग की बिल्डिंग छतों पर सोलर पैनल लगाया जाएं।ताकि उससे बनने वाली बिजली का इस्तेमाल बिल्डिंग में किया जा सके। इस संबंध में पूर्वी दिल्ली नगर निगम के महापौर श्याम सुंदर अग्रवाल ने बताया कि निगम के सभी बिल्डिंग के छतों पर सोलर पैनल लगाने की तैयारी कर रही हैं। जिससे बिल्डिंग में सोलर लाइट का इस्तेमाल कर भारी भरकम बिजली बिल को कम किया जा सके। इसके साथ ही सोलर पैनल से बनने वाली बिजली को बेचकर निगम के आय के स्रोत को भी बढ़ाया जा सके। महापौर ने बताया कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। ऐसे में इस योजना के लिए निगम प्राइवेट कंपनी से संपर्क में है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने